स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स में आ गई Tata Altroz Race, मिलेगा 360 डिग्री कैमरा, जानें कीमत

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Tata Altroz Racer launch: देश की प्रमुख व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने देश के मार्केट में अपनी नई कार Altroz Racer को पेश किया है। ये कार कंपनी की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉड का नया स्पोर्टी मॉडल है। टाटा की इस कार का लुक और शानदार इंजन से लैस किया गया है। इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये है।

जानकारी के लिए बता दें टाटा अल्ट्रोज रेसर को कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया था। इसके बाद इसे कुछ महीनों पहले देश की मोबिलिटी एक्स्पो में भी दिखाया गया है। इस कार में नए ग्राफिक्स के साथ में ही काफी सारे एडवांस फीचर्स पेश किए गए हैं। इसको रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है।

Also Read: Maruti की ये नई SUV देती है खूब माइलेज, 50 हजार में ला सकते हैं घर

ऑल्ट्रॉज रेसर का लुक और डिजाइन

ऑल्ट्रॉज रेसर को कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन किया है। इस कार के बोनस से लेकर रूफ तक रेसिंग स्ट्रिप्स देखने को मिलती है। इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर रेसर बैजिंग दी गई है। इसकी ग्रिल में जरा बदलाव देखने को मिलता है। कंपनी के द्वारा इस कार में 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। बहराल इसमेें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है।

जानें पावर और परफॉर्मेंस

इसमें कपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता वाला 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है। जो कि 120 पीएस की पावर और 170 एनएन का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये बेहतरीन एडीशन है क्यों कि रेगुलर आईटर्बो इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। मार्केट में ये कार मुख्य रूप से हुंडई आई10 एनलाइन को टक्कर देगी।

Also Read: अगर 25 हजार में मिलेगी स्पोर्ट्स बाइक तो क्या करेंगे! देखें Yamaha R15 की ये डील

मिलेंगे कई फीचर्स

कंपनी ने इस कार में 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, 26.05 सेमी का टचस्कीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइट ऑटो वेंटिलेंडड फ्रंट सीट, ईएससी, 7.0 इंच का इंस्टूमेंट क्लस्टर,सनरूफ और 6 एयरबैक जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

इस कार को तीन वेरिएंट के साथ में पेश किया गया है। जिसमें आर1, आर2 और आर3 शामिल है। इसके अलावा कार को तीन रंगों में भी पेश किया गया है। जिसमें प्योर ग्रे, ऑटोमिक ऑरेंज और एवेन्यू व्हाइट आदि शामिल हैं।

Also Read: Renault Triber है फुली फैमिली कार, इसकी कीमत बस ₹4.8 लाख, देखें ऑफर और खरीदें कार

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow