Tata Curvv.ev: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जिस कार को लॉन्च किया है, उसका नाम टाटा कर्व.ईवी (Tata Curvv.ev) रखा गया है। आपको बता दें कि इस कार का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे थे। ऐसे में इसके लॉन्च होने से लोगो के बीच काफी ज्यादा उत्साह है।

Weather Alert: अंबर से पृथ्वी तक बादलों की गरज बनेगी आफत, इन हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

FD निवेशकों को लगी लॉटरी, ये बैंक एफडी पर दे रहे 9.50 फीसदी का रिटर्न!

Tata Curvv.ev बाजार में कीमत

Tata Curvv.ev Launched

टाटा कर्व.ईवी (Tata Curvv.ev) को 7 अगस्त के दिन भारतीय बाजार में पेश किया गया है। यह देश की पहली मास-मार्केट कूप एसयूवी है, जिसका डिज़ाइन काफी बेहतरीन है। कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को 17.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। जो हाई-एंड लॉन्ग-रेंज वैरिएंट के लिए 21.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसकी बुकिंग 12 अगस्त 2024 से शुरू कर सकती है।

Kritika Malik के बिग बॉस में कपड़ों को देख लोग पड़े कि भाभी हैं तो कमाल की, देखिए तस्वीरें!

Personal loans: ये बैंक काफी कम ब्याज पर दे रहे पर्सनल लोन, 5 लाख पर बस इतनी बनेगी EMI

Tata Curvv.ev के जरूरी डिटेल्स

Tata Curvv.ev Price

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व.ईवी (Tata Curvv.ev) कंपनी की नेक्सन एसयूवी पर आधारित है। यह बाजार में आने के बाद हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी लोकप्रिय कारों को टक्कर दे सकती है। टाटा मोटर्स कॉम्पैक्ट सी-सेगमेंट एसयूवी श्रेणी में कर्व एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसे नेक्सॉन और हैरियर मॉडल के बीच प्लेस किया जाएगा।

आपको बता दें कि नई टाटा कर्व.ईवी (Tata Curvv.ev) कूपे डिज़ाइन में आती है। जो देखने मे काफी आकर्षक लगता है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में 18 इंच के व्हील्स लगाए हैं। जिससे इसका लुक काफी ज्यादा इम्प्रूव हो जाता है। इस एसयूवी में आपको 1.2C चार्जिंग रेट मिलता है। जिससे महज 15 मिनट की चार्जिंग में ही यह 150 किमी की रेंज तक पहुंच जाती है। इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यानी इसमें समान रखने के लिए आपको काफी ज्यादा बूट स्पेस मिल जाता है।

कंपनी टाटा कर्वव आईसीई भी लेकर आने वाली है। इसमें तीन इंजन विकल्प दिए जाएंगे। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। कंपनी इसमें नया हाइपरियन जीडीआई इंजन देने वाली है। जिसकी क्षमता 125bhp अधिकतम पावर के साथ ही 225Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है।

Latest News