TATA MOTORS CAR: बरसात के सीजन में अब गाड़ियों पर काफी ऑफर चल रही है, जिनका आप भी आराम से लाभ ले सकते हैं. कुछ ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में काफी गिरावट कर दी है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अगर आप टाटा मोटर्स कंपनी की गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बढ़िया मौका है.

इन दिनों कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, जिस मौके का आप आराम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. टाटा मोटर्स ने एक नए किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल का ऐलान कर सबको चौंका दिया है, जहां टाटा मोटर्स की एसयूवी गाड़ियों पर तगड़ी छूट मिल रही है. छूट भी ऐसी की गाड़ियां करीब डेढ़ लाख रुपये तक सस्ती मिल जाएंगी, जहां खरीदारी को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह दिख रहा है.

इसे भी पढ़ेंः शहीद कैप्टन की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने उठाया यह बड़ा कदम

BSNL का सुपरहिट प्लान, महज 319 रुपये में मिल रहा 65 दिनों की वैलिडिटी के साथ बंपर सुविधाएं

इसे सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा मोटर्स पर धाकड़ ऑफर 31 जुलाई तक ही चलेगा, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. आप 31 जुलाई तक गाड़ी की बुकिंग करते हैं तो बंपर फायदा मिल जाएगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

TATA SAFARI NEWS

खूब सस्ती बिक रही धाकड़ गाड़ियां

टाटा मोटर्स की कई ऐसी गाड़ियां हैं जो खूब सस्ते में बिक रही हैं, जिनकी खरीदारी आप भी सस्ते में कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले तो आप टाटा हैरियर और सफारी गाड़ी है, जिस पर बंपर डिस्काउंट देने का काम किया जा रह है, जिसकी खरीदारी कर मौके का लाभ उठा सकते हैं.

इसके साथ ही हैरियर और सफारी अब क्रमशः 14.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये की कीमत निर्धारित की गई है, जिसका माइलेज भी एकदम दमदार है. यह दोनों गाड़ियां क्रमश: 50,000 रुपये और 70,000 रुपये तक सस्ते में बिक रही हैं, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. आपने गाड़ी की खरीदारी करने का मौका निकाला तो फिर गुरु चूक जाएंगे.

इसके अलावा ग्राहकों को सफारी और हैरियर दोनों अब चुनिंदा लोकप्रिय वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें नेक्सन ईवी पर 1.3 लाख रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही पंच पर 30,000 रुपये तक के ऑफर्स देने का काम किया जा रहा है. इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी मौका हाथ से ना जाने दें.

जून महीने में टाटा मोटर्स ने तोड़े रिकॉर्ड

इस साल का जून महीना टाटा मोटर्स के लिए बड़ा ही कीमती साबित हुआ. टाटा मोटर्स ने करीब अपनी 74,147 यूनिट वाहनों की घरेलू बिक्री कर रिकॉर्ड बना दिया. हालांकि, बीते साल 2023 से तुलना करें तो गिरावट हुई है. यह करीब 8 फीसदी की गिरावट है. इसके साथ ही जून महीने में 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7 फीसदी कम होकर 31,980 यूनिट पर रह गई. जून 2023 को यह 34,314 यूनिट का रहा था. इसलिए जरूरी है कि आप टाटा मोटर्स की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....