नई दिल्ली: Tata Motors जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों के लिए भी काफी लोकप्रिय है। वैसे देखा जाए तो टाटा मोटर्स ने कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च कर रखी हैं। टाटा मोटर्स ने ऐसे ही अपनी एक शानदार कार को लॉन्च किया है। यह कार Tata Safari है। Tata Safari टाटा की शानदार गाड़ियों में से एक है। टाटा सफारी (Tata Safari) को बाजार में पसंद किया जा रहा है।

Tata Safari स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स

टाटा मोटर्स ने सफारी में ऑफ्टर-इंपैक्ट ब्रैकिंग, ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट और पैनिक ब्रैक अलर्ट. XZ+ वेरिएंट्स के चारों पहियों में डिस्क ब्रैक, पार्किंग ब्रैक और वायरलेस चार्जर जैसी खासियत दी हैं। इसी के साथ iRA कनेक्टेड को अपडेट किया गया है। अब इसमें स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, मंथली हेल्थ रिपोर्ट, ड्राइवर एनालिटिक्स जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।

Tata Safari का दमदार इंजन

कंपनी ने Tata Safari में 2.0 लीटर टर्बो डीजल क्रायोटेक इंजन लगाया है। यह इंजन 170 ps की पावर और 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ट्रांसमिशन जोड़ा है।

Tata Safari की कीमत

Tata Safari कार की कीमत 9 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। इस कार की शुरूआती कीमत करीब 15.45 लाख रुपये हो गई है। ata Safari के टॉप मॉडल की कीमत 23.66 लाख रुपये तक हो गई है।

देखा जाए तो कंपनी सफारी के नए वेरिएंट पर बहुत तेजी से काम कर रही है और इसे 2023 की शुरुआत में लॉन्च करने की भी कंपनी की योजना है। इसके नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान अभी हाल ही में स्पॉट किया गया है। कई रिपोर्ट्स की माने तो नई सफारी फेसलिफ्ट में 360 डिग्री कैमरा और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स कंपनी ऑफर कर सकती है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट कंपनी दे सकती है। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सपोर्ट के साथ आएगा। इसके डिज़ाइन में कुछ बदलाव कंपनी कर सकती है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...