ये हैं जबरदस्त और किफायती स्पोर्ट्स Electric Bike, एक बार चार्ज करके चलती हैं 100 -200 किमी

By

Web Desk

नई दिल्ली: Best Electric Bike: अगर आप कोई टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट खबर है। जी हां आपने सही सुना। 1 से लेकर 2 लाख के बीच में बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं। इसमें आपको बेस्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियां मिलेंगी। एक फुल चार्ज करने पर ये 100 -200 किलोमीटर की रेंज देंगी। चलिए आपको कुछ बेस्ट बाइक के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- दिवाली ये है कार खरीदने का धमाका ऑफऱ! मात्र 50 हजार में घर लाएं Maruti Alto, देखें 

Also Read: Maruti की ये नई SUV देती है खूब माइलेज, 50 हजार में ला सकते हैं घर

Revolt RV 100

इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये है। यह फुल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 85kmpl है। वहीं हाल ही में आई Trok kratos की क़ीमत 1.22 लाख से 1.37 लाख रुपये तक है। यह बाइक फुल चार्ज में 180km रेंज और 105kmpl की टॉप स्पीड देती है।

Also Read: अगर 25 हजार में मिलेगी स्पोर्ट्स बाइक तो क्या करेंगे! देखें Yamaha R15 की ये डील

Hop OXO

इस बाइक की कीमत 1.25 लाख से लेकर 1.40 लाख रुपये तक है। यह सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड  95 kmpl है। साथ ही इसकी komaki Ranger की क़ीमत 1.68 लाख रुपये है। यह एक बार फुल चार्ज होकर 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

ये भी पढ़ें- Ind Vs Paki Video: कोहली है तो मुमकिन है, विराट ने खतरनाक गेंद पर लगाया ऐसा छक्का, जिसने जगाई जीत की उम्मीद

Also Read: Renault Triber है फुली फैमिली कार, इसकी कीमत बस ₹4.8 लाख, देखें ऑफर और खरीदें कार

Odysse Electric Evoqis

इस बाइक की कीमत 1.71 लाख रुपये है। यह एक बार फुल चार्ज होकर 140 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह बाइक 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है। इसकी Kabira Mobility KM की कीमत 1.37 लाख रुपये है। यह सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 120kmph है।

ये भी पढ़ें- अभी सस्ते में खरीद लें स्मार्टफोन, वर्ना इस महीने के बाद पॉकेट पर होगी भारी असर

सिर्फ 24 हजार रुपये में घर ले जाएं अपनी चहेती Royal Enfield Hunter 350, जानें कैसे मिलेगी यह बेस्ट डील

Ind Vs Pak Video: कोहली का वो गगनचुंबी छक्का, जिसने पाकिस्तानियों की उड़ाई नींद, फिर हुआ यह सब, देखें वीडियो

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow