ये हैं भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल, आपके पास कौन सी है

By

Santy

क्या आपको पता है कि भारत में लोग सबसे अधिक किस तरह की मोटरसाइकिल पसंद करते हैं। अगर, नहीं तो आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, भारत में दोपहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। रोजाना नई-नई कंपनियां मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही हैं। इसके बीच अभी भी बाजार में कुछ ऐसी मोटरसाइकिल मौजूद हैं, जिन्हें लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं और उसकी मांग लगातार बढ़ रही है। इनमें हीरो, होंडा और बजाज की बाइक्स हैं। आइए,इनके बारे में और जानते हैं।

हीरो स्प्लेंडर
भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर की मांग लंबे समय से बनी हुई है। यह मोटरसाइकिल देखने में जितनी अच्छी लगती है, उतना ही अच्छा इसका माइलेज है। इस कारण आज भी लोग इसपर भरोसा बनाए हुए हैं। इसमें 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रॉक इंजन व 4-स्पीड कंस्टेंट मेस गियरबॉक्स मिलता है।

Also Read: Maruti की ये नई SUV देती है खूब माइलेज, 50 हजार में ला सकते हैं घर

हीरो पैशन
इसकी मांग भी लगातार बढ़ रही है। लोगों की यह दूसरी पसंद बताई जाती है। इसमें स्प्लेंडर वाला 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन ही लगाया गया है लेकिन पावर में बदलाव किया गया है। वहीं, देखने में भी स्प्लेंडर से थोड़ा अलग है। इसका साइज स्प्लेंडर से बड़ा है।

हीरो एचएफ डीलक्स
इस मोटरसाइकिल में भी कई खूबियां मौजूद है जिसकी बदौलत बाजार में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। अगर ग्राहक स्प्लेंडर या पैषन नहीं लेते हैं तो तीसरे नंबर की यह गाड़ी जरूर खरीदतें हैं। इसमें 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन लगा है। इसका पावर व टार्क आउटपुर हीरो स्प्लेंडर और पैषन की तरह ही रखा गया है।

Also Read: अगर 25 हजार में मिलेगी स्पोर्ट्स बाइक तो क्या करेंगे! देखें Yamaha R15 की ये डील

होंडा सीबी शाइन
125 सीसी वाले इस मोटरसाइकिल की मांग आज भी बनी हुई है। इसमें 124.7 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन लगाया गया है, जो 10.12 बीएचपी की पावर व 10.54 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बॉडी को स्टाइलिश कलर व डिजाईन से सजाया गया है।

बजाज सीटी 100
बाजार में इसकी मांग भी बनी हुई है। लोगों की मांग को देखते हुए बजाज कंपनी ने अपनी सीटी 100 के फेसलिफ्ट वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें 99.27 सीसी, सिंगल सिलेन्डर, फोर-स्ट्रोकस एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 8.1 बीएचपी की पावर व 8.5 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।

Also Read: Renault Triber है फुली फैमिली कार, इसकी कीमत बस ₹4.8 लाख, देखें ऑफर और खरीदें कार

Santy के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow