जून का जबरदस्त ऑफर! लाखों रूपये सस्ती हुई Mahindra की SUVs, देखें कीमत

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Mahindra Discount Offers: अगर आपका मन महिंद्रा की कोई नई एसयूवी खरीदने का कर रहा है। तो जान लीजिए कि इस महीने कंपनी अपनी मराज़ो (Mahindra Marazzo), बोलेरो (Mahindra Bolero), XUV400 और XUV300 जैसे मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने इस ऑफर को MY2023 और MY2024 दोनों यूनिट्स पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट लाभ और मुफ्त एक्सेसरीज के रूप में उपलब्ध कराया है।

Mahindra XUV300 पर डिस्काउंट

कंपनी ने XUV 3XO नाम से XUV300 को रीब्रांड करके अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। लेकिन अभी भी कुछ महिंद्रा डीलरों के पास पिछले मॉडल का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। ऐसे में ट्रिम के आधार पर, डीलर XUV300 के डीजल वेरिएंट पर 1.79 लाख रुपये तक के बेनिफिट ऑफर कर रहे हैं। इसके TGDi टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर आपको।1.50 लाख रुपये तक का लाभ मिल जाता है। आप इसके रेगुलर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.59 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं।

Mahindra XUV400 पर डिस्काउंट

कंपनी ने Mahindra XUV400 पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया है। इस महीनें कंपनी इसपर 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके 34.5kWh बैटरी पैक वाले EC Pro वेरिएंट और 39.2kWh बैटरी पैक वाले EL Pro पर आपको इस महीने 1.05 लाख रुपये तक की छूट मिल जाती है।

Mahindra Marazzo, Mahindra Bolero और Bolero Neo पर डिस्काउंट

कंपनी ने Marazzo के तीनों वेरिएंट; M2, M4+ और M6+ पर 93,200 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। वहीं Mahindra Bolero के टॉप-स्पेक B6 (O) पर 82,000 रुपये और B4 और B6 ट्रिम पर 44,000 रुपये और 31,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। Mahindra Bolero Neo की बात करें तो इस महीने आपको इस एसयूवी के N10 वेरिएंट पर 83,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है। कंपनी इसके N8 और एंट्री-लेवल N4 ट्रिम्स पर क्रमशः 64,000 रुपये और 56,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow