Best Selling Cars in November 2023: देश के वाहन बाजार में कारों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। नवंबर 2023 में कंपनियों ने अपनी कारों की कुल 3,34,868 यूनिट्स को सेल किया है। यह पिछले साल यानी कि नवंबर 2022 में हुई सेल से 3.98 प्रतिशत ज्यादा है।

भारतीय बाजार में हर बार की तरह सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की होती है। सेल के मामले में पिछले महीनें ही कंपनी की कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) 16,567 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले स्थान पर रही।

कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी इस हैचबैक की सेल में 13 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। नवंबर 2022 में इस कार की कुल 14,720 यूनिट को बेचा गया था। पिछले महीनें की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः मारुति डिजायर (Maruti Dzire) और स्विफ्ट (Maruti Swift) हैचबैक का नाम शामिल है।

जिनकी सेल क्रमशः 15,965 यूनिट और 15,311 यूनिट रही। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप पिछले महीनें की टॉप 15 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में जानेंगे।

टॉप 15 बेस्ट सेलिंग कारों की डिटेल्स

पहला नंबर Maruti Suzuki WagonR- 16567 यूनिट की सेल

दूसरा नंबर Maruti Suzuki Dzire- 15965 यूनिट की सेल

तीसरा नंबर Maruti Suzuki Swift- 15311 यूनिट की सेल

चौथा नंबर Tata Nexon- 14916 यूनिट की सेल

पांचवा नंबर Tata Punch- 14383 यूनिट की सेल

छठा नंबर Maruti Suzuki Brezza- 13393 यूनिट की सेल

सातवां नंबर Maruti Suzuki Baleno- 12961 यूनिट की सेल

आठवां नंबर Maruti Suzuki Ertiga- 12857 यूनिट की सेल

नवां नंबर Mahindra Scorpio- 12185 यूनिट की सेल

दसवां नंबर Hyundai Creta- 11814 यूनिट की सेल

इग्यारह नंबर Kia Seltos- 11684 यूनिट की सेल

बारह नंबर Hyundai Venue- 11180 यूनिट की सेल

तेरह नंबर Maruti Suzuki Eeco- 10226 यूनिट की सेल

चौदह नंबर Maruti Suzuki Fronx- 9867 यूनिट की सेल

पंद्रह नंबर Mahindra Bolero- 9333 यूनिट की हुई सेल

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...