देश की सबसे सस्ती Toyota Innova, आज नहीं खरीदा तो खाली हो जाएगा स्टॉक

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Toyota Innova: अक्सर लोग ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर लेग रूम के लिए एमपीवी सगमेंट की गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) की ही हम बात करें, तो इस एमपीवी में इन सभी सुविधाओं को कंपनी ने इनस्टॉल किया है।

इसके अलावा इसमें आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन और ज्यादा माइलेज के साथ ही एडवांस फीचर्स दिया है। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 19 लाख रुपये है। लेकिन ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर इसकी बिक्री इससे काफी कम कीमत पर हो रही है।

Also Read: Maruti की ये नई SUV देती है खूब माइलेज, 50 हजार में ला सकते हैं घर

Toyota Innova पर ऑफर डिटेल्स

2010 मॉडल टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को Carwale वेबसाइट से बजट में खरीदा जा सकता है। यहाँ पर इस एमपीवी को 5 लाख रुपये में सेल के लिए पोस्ट किया गया है। लखनऊ में मौजूद इस कार को अबतक 90,000 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और इसे काफी अच्छे तरीके से मेन्टेन किया गया है।

Carwale वेबसाइट पर ही टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) के 2014 मॉडल को पोस्ट किया गया है। यह एमपीवी डीजल इंजन के साथ आती है और बिक्री के लिए नोएडा में 6.75 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसे अच्छी तरह से रखा गया है और अबतक 2,49,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यहाँ से इसे 12,148 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

Also Read: अगर 25 हजार में मिलेगी स्पोर्ट्स बाइक तो क्या करेंगे! देखें Yamaha R15 की ये डील

2015 मॉडल टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को Carwale वेबसाइट पर 7.75 लाख रुपये में सेल किया जा रहा है। इस 1,93,000 किलोमीटर तक चली डीजल इंजन एमपीवी का कंडीशन काफी बेहतरीन है और सेल के लिए इसे दिल्ली में उपलब्ध कराया गया है। आप इस एमपीवी को 13,948 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

Carwale वेबसाइट पर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) के 2015 मॉडल के लिए डील उपलब्ध कराई गई है। यह एमपीवी डीजल इंजन के साथ आती है और अबतक 1,10,000 किलोमीटर तक ड्राइव की हुई है। दिल्ली में मौजूद इस एमपीवी के लिए यहाँ पर 8.5 लाख रुपये की मांग की गई है।

Also Read: Renault Triber है फुली फैमिली कार, इसकी कीमत बस ₹4.8 लाख, देखें ऑफर और खरीदें कार

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो [email protected] पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow