Toyota SUV: भारत में टोयोटा काफी ज्यादा पॉपुलर है। एसयूवी सेगमेंट में फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और एमपीवी सेगमेंट में इनोवा (Toyota Innova) को लाकर कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को काफी ज्यादा सहूलियत दी है। इसका बेहतरीन इंजन लोगों को सालों तक खुद के साथ जोड़े रखता है।

यही कारण है कि आज फॉर्च्यूनर फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। वही टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आज के समय सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है। टोयोटा की गाड़ियों की क्रेज को देखते हुए एक नई एसयूवी प्रदो (Toyota Prado) को लॉन्च करने वाली है। इसका डिजाइन पहले के मुकाबले काफी बेहतरीन होने वाला है। इसकी कुछ तस्वीरें आज के समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस खबर के जरिए हम इसके कुछ फीचर्स और कीमत की जानकारी देने वाले है।

Toyota Prado New SUV के फीचर्स और डिटेल्स

जब अभी तक जो भी खबर सामने आई है उसे पता चलता है। टोयोटा प्रदो (Toyota Prado) में 2198 सीसी का डीजल इंजन मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा। यह एक एसयूवी होने वाली है इसलिए इसमें बड़ा बूट स्पेस मिल सकता है इस इंजन के साथ यह काफी ज्यादा पावर जेनरेट करने वाली है और माइलेज की माने तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 11 किलोमीटर तक चलेगी।

इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा जिससे आप लंबी दूरी का सफर काफी आराम से तय कर सकते हैं। बात कर इसके फीचर्स की तो यह काफी ज्यादा एडवांस होने वाली है। हालांकि टोयोटा फॉर्च्यूनर में आज के समय भी बहुत कम फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन इनोवा फीचर्स के मामले में काफी ज्यादा अपग्रेड है। इसी कारण से अनुमान लगाया जा रहा है कि Prado एसयूवी में काफी बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।

इसमें पावर विंडो, वायरलेस कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ADAS, सोनी का म्यूजिक सिस्टम और अन्य फीचर शामिल है। इसमें मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और व्हील कवर भी दिया जाएगा। यह कंपनी की काफी बेहतरीन एसयूवी होने वाली है जिसका मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा। आपको बता दें कि भारत में इसकी कीमत 16,30,000 से शुरू होगी और 29 लाख 10 हजार रुपए तक जाएगी।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...