दोस्तों अगर आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए जबरदस्त खबर है, जी हाँ दोस्तों भारतीय बाजार में जल्द ही धूम मचाने के लिए तैयार है ट्रायंफ की धांसू स्पोर्ट्स बाइक Triumph Daytona 660 , डीलरशिप पर बाइक्स पहुंच चुकी हैं और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी आने वाले हफ्ते में ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। बुकिंग राशि 25,000 रुपये रखी गई है। आइये जानते है डिटेल्स

ट्रायंफ ने डे्टोना नाम को 660cc प्लेटफॉर्म में लॉन्च किया जायेगा, जिस पर पहले से ही ट्रायंफ ट्राइडेंट और ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट मौजूद हैं. हालांकि, पिछली पीढ़ी की डे्टोना 675 की तुलना में, नई बाइक सुपरस्पोर्ट्स मोटरसाइकिल से थोड़ी ज्यादा टूरिंग फ्रेंडली नजर आती है।

दमदार परफॉर्मेंस के लिए दमदार इंजन

नई डे्टोना 660 उसी 660cc इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो ट्रायंफ अपनी दूसरी बाइक्स में इस्तेमाल करती है। हालांकि, डे्टोना 660 को ज्यादा पावर मिलती है – 11,250 rpm पर 95bhp और 8,250 rpm पर 69Nm का टॉर्क। इसके अलावा, ट्रायंफ का दावा है कि ज्यादातर टॉर्क 3,125 rpm पर ही मिल जाता है। इससे शहर में डे्टोना 660 को चलाना काफी सुविधाजनक हो जाएगा।

हाई-टेक फीचर्स और दमदार ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में 41mm का Showa SFF-BP USD फोर्क और प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ Showa monoshock लगा है। वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में ट्विन 310mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क शामिल हैं। ये 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर लगे हैं, जिनमें मिशेलिन पावर 6 टायर्स लगे हैं। फीचर्स की बात करें तो नई डे्टोना में पूरी तरह से एलईडी लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला फुली डिजिटल डैश और रेन, रोड और स्पोर्ट – तीन राइड मोड्स मिलते हैं।

कीमत 

अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रायंफ डे्टोना 660 की कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला तो नहीं है, लेकिन कावासाकी निंजा 650 को इसकी टक्कर दी जा सकती है।

Latest News