TVS Ntorq 125: टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) देश की प्रमुख टू व्हीलर निमार्ता कंपनियों में से एक है। जिसने अपनी पॉपुलर स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) के अपडेटेड मॉडल को देश के मार्केट में पेश किया है। इस स्कूटर को चार नए कलर स्कीम के साथ उतारा गया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में अब आपको तीन नए कलर स्कीम देखने को मिलेंगे। वहीं इसके Race XP वर्जन में एक और नए मैटे ब्लैक कलर को कंपनी ने जोड़ा है। इस नए स्कूटर में कलर के अलावा कोई मेजर अप्डेट्स नही किए गए हैं।
TVS Ntorq 125 के नए कलर स्कीम
टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) के स्टैंडर्ड मॉडल में तीन नए कलर दिए गए हैं। जिसमें हार्लेक्विन ब्लू, नार्डो ग्रे और Turquoise कलर शामिल है। इस स्कूटर के रेस XP वेरिएंट को नए मैटे ब्लैक कलर के साथ कंपनी ने बाजार में उतारा है। नए कलर स्कीम में यह स्कूटर काफी आकर्षक लग रही है और इसका लुक काफी इम्प्रूव हो गया है।
TVS Ntorq 125 इंजन डिटेल्स
बढ़ने जा रही टॉप-अप होम लोन आवेदकों की परेशानी! आरबीआई ने दिया ये बड़ा अपडेट
कंपनी की स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) को अपने स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर में 124.8 cc का 3-वॉल्व इंजन लगाया गया है। जिसकी क्षमता 7,000 rpm पर 9.5 bhp का अधिकतम पावर और 5,500 rpm पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की है। इसके रेस XP मॉडल में भी कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 10.1 bhp का अधिकतम पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है।
TVS Ntorq 125 फीचर्स और कीमत
टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया गया है। यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। वहीं इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इस स्कूटर में आपको रेस और स्ट्रीट, दो ड्राइव मोड मिलते हैं। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 86,871 रुपये से 97,501 रुपये के बीच है।