Upcoming 7 Seater SUVs: भारतीय बाजार में लोग ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में Toyota Fortuner और Tata Safari जैसे मॉडल के साथ ही Tata Nexon की बिक्री में लगातर इजाफा हो रहा है।

हाल ही में कई कंपनियों ने अपने 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें कंपनी दमदार इंजन के साथ ही अच्छी सीटिंग स्पेस उपलब्ध कराएगी। आपको बता दें कि उबड़ खाबड़ रास्तों के लिए एसयूवी को बहुत अच्छा माना जाता है और इसीलिए लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं।

अगर आपकी फैमिली भी बड़ी है और एसयूवी लेना चाहते हैं तो 7 सीटर सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको अगले साल लांच होने वाली कुछ बेहतरीन 7 सीटर एसयूवी के बारे में जानकारी देंगे।

Mahindra Bolero Neo Plus एसयूवी

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होने वाली है। इसमें कंपनी ज्यादा केबिन स्पेस के साथ ही बड़ी बूट स्पेस ऑफर करेगी। इसे कंपनी आरामदायक सीट्स के साथ ही 7 और 9 सीटर ऑप्शन में जल्द बाजार में उतारेगी।

Tata Safari एसयूवी

टाटा सफारी कंपनी की दमदार एसयूवी है। इसमें कंपनी कई एडवांस फीचर्स ऑफर करती है। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इस आने वाली कार में ज्यादा फीचर्स और कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट ऑफर करने वाली है।

Force Gurkha एसयूवी

फोर्स गुरखा को 5 डोर वैरीअंट के साथ कंपनी जल्द ही बाजार में लॉन्च करेगी। इसमें आपको पहले से ज्यादा स्पेस और फीचर्स मिलेंगे। नई गुड़खा में कंपनी 4 सीटिंग लेआउट के साथ ही 6,7,9 और 13 सीटों का ऑप्शन देगी। वहीं इसमें वही पुराना इंजन पावर एक्सटीरियर दिया जा सकता है।

MG Hector एसयूवी

MG hector को कंपनी बहुत जल्दी नए अवतार में पेश करेगी। कंपनी इसमें नए ADAS के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर करेगी। इसका मुकाबला बाजार में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी से है।

Citreon C3 एसयूवी

Citron C3 को कंपनी ने अभी हाल ही में लॉन्च किया है। इसे टाटा पंच के मुकाबले में कंपनी ने पेश किया है। अब कंपनी इसके सेवन सीटर वेरिएंट को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी को अपनी इस कार से काफी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि कंपनी की इस कार को कम कीमत पर ही अच्छे फीचर्स देने के लिए पसंद किया जाता है।

Nissan XTrail एसयूवी

निसान एक्स ट्रेल पर से कंपनी ने अभी हाल ही में पर्दा उठाया है। इसे भी अगले साल लॉन्च करने की बात सामने आ रही है। इसे कंपनी 5 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश करेगी। इसमें कंपनी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी ऑफर कर सकती है।

Toyota Fortuner एसयूवी

कंपनी जल्द ही नई Toyota Fortuner को बाजार में उतार सकती है। इसके लुक में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं। कंपनी ने इसे हाल ही में थाईलैंड में पेश किया था। इसकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुई थी।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...