Vespa स्कूटर इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है , स्कूटर स्टाइल में काफी शानदार है। अगर आप इटली की स्कूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी पियाजियो (Piaggio) की फैन फॉलोइंग रखते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने हाल ही में भारत में Vespa 946 ड्रैगन को लॉन्च किया है, जो सिर्फ 1888 यूनिट्स तक ही सीमित है। ये स्कूटर न सिर्फ आपको सड़कों पर सबसे अलग दिखाएगा, बल्कि ये अपने आप में एक शानदार कलेक्शन भी है।आइये जानते है डिटेल्स
डिजाइन की दमदार
आपको बता दें कि रेगुलर वेस्पा 946 को ही डिजाइन का बादशाह माना जाता है। लेकिन Vespa 946 ड्रैगन को एकदम नए अवतार में पेश किया गया है। स्कूटर की पूरी बॉडी हल्के गोल्डन रंग में रंगी हुई है, जो रियर व्यू मिरर, टेल रैक और पहियों तक फैला हुआ है।
इस गोल्डन रंग के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट बनाता है पन्ना हरे रंग का ड्रैगन का ग्राफिक, जो फ्रंट एप्रन से लेकर साइड पैनल तक फैला हुआ है। ये ड्रैगन ग्राफिक स्कूटर को एक दमदार और प्रीमियम लुक देता है।
परफॉर्मेंस में भी दमदार
वेस्पा 946 ड्रैगन केवल 155 सीसी इंजन ऑप्शन में ही उपलब्ध है। स्कूटर में स्टील प्लेट मोनोकॉक फ्रेम दिया गया है, जिसे सस्पेंशन के लिए फ्रंट में सिंगल-आर्म शॉक अब्सॉर्बर और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। स्कूटर 12 इंच के व्हील्स पर चलता है और इसमें आगे और पीछे 220mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
भारत में बुकिंग शुरू
अगर आप इस खास स्कूटर को अपने घर में खड़ा करना चाहते हैं, तो देर किस बात की? वेस्पा 946 ड्रैगन की बुकिंग भारत भर में Motoplex डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। आपको इस स्कूटर को अपने घर ले जाने के लिए ₹14.27 लाख (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे। ये कीमत आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है