Volkswagen Polo: जर्मनी की विश्व प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी Volkswagen भारत में अपनी नई पोलो को लॉन्च कर दिया है। यह कार भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। इसे काफी लोगों द्वारा पसंद की जाती है। लो बजट में अगर आपको परफॉर्मेंस चाहिए तो Volkswagen Polo आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होने वाला है। इस 5 डोर कार की लंबाई 3971 मिलीमीटर, चौड़ाई 1682 मिलीमीटर, ऊंचाई 1469 मिलीमीटर का है। वहीं इसका व्हीलबेस 2469 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर का है। इस कार का कुल वजन 1015 किलोग्राम है। इसके बूट में 280 लीटर का स्पेस मिलता है। यह कैसी हैचबैक है जिसमें 5 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं।

Volkswagen Polo में 999 सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 6200 आरपीएम पर 75 बीएसपी का पावर और 3800 आरपीएम पर 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसमें 45 लीटर का फ्यूल टाइम मिलता है। इसके जरिए आप लंबी दूरी का सफर बिना टेंशन ही खत्म कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह 1 लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं इसमें 14 इंच के एलॉय व्हील सेमी इंडिपेंडेंट ट्रोलिंग आर्म सस्पेंशन के साथ मिलते हैं

Volkswagen Polo के फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है। ₹5.87 की कीमत में आने वाली इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जाने वाले ORVM, ग्लास विंडशील्ड, एलइडी टेल लाइट्स, एलइडी हैडलाइट्स, ऑटोमेटिक हैडलाइट्स, वाइपर, एडजेस्टेबल हेड रेस्ट, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, फ्रंट पावर विंडो, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पार्किंग सेंसर, ABS के साथ आइसो फिक्स चाइल्ड सीट माउंटेड और दो एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...