Yamaha Fascino: बाजार में वैसे तो कई कंपनियों की स्कूटर्स आती हैं। लेकिन यामाहा की फेसीनो (Yamaha Fascino) स्कूटर को अपने लुक के लिए मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इस स्कूटर को कंपनी ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया है। वहीं इसमे एडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर ड्राइविंग अनुभव और ज्यादा माईलेज उपलब्ध कराया है।

Yamaha Fascino इंजन डिटेल्स

यामाहा फेसीनो (Yamaha Fascino) कंपनी की आधुनिक स्कूटर है। जिसमें एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 125 सीसी का इंजन लगाया गया है। इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 Ps का अधिकतम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसमें आपको बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है। इसके माईलेज को लेकर कंपनी की माने तो इसमें लगभग 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज दिया गया है।

Yamaha Fascino प्राइस

यामाहा फेसीनो (Yamaha Fascino) स्कूटर की बाजार में कीमत 79,600 रुपये से 92,530 रुपये के बीच रखी गई है। हालांकि इससे कम कीमत पर भी आप इसे ले सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट्स अब आ गई हैं जहाँ पर इस स्कूटर के पुराने मॉडल को बहुत ही मामूली कीमत पर बेचा जा रहा है। इस रिपोर्ट में आपको इस स्कूटर के कुछ पुराने मॉडल पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानने को मिलेगा।

सेकेंड हैंड Yamaha Fascino

यामाहा फेसीनो (Yamaha Fascino) स्कूटर के 2014 मॉडल को Olx वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह स्कूटर बेहतर कंडीशन में है और अबतक 14,086 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है। इस स्कूटर के कीमत की बात करें तो यहाँ पर यह 24,500 रुपये की कीमत पर मिल रही है।

Olx वेबसाइट पर यामाहा फेसीनो (Yamaha Fascino) स्कूटर के 2017 मॉडल की बिक्री हो रही है। यह स्कूटर 14,050 किलोमीटर तक राइड की गई है। अगर आपको यह स्कूटर चाहिए तो यहाँ से इसे आप 27,500 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं।

राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है।...