Yamaha RX100: 90 के दशक में युवाओं के बीच जो बाइक सबसे ज्यादा लोकप्रिय थी। उसका नाम Yamaha RX100 था। उस समय की यह बहुत ही आकर्षक लुक वाली बाइक थी। जिसमें ज्यादा माइलेज के साथ ही हल्का वजन होने के कारण तेज रफ्तार मिल जाता था। लेकिन कंपनी ने अपनी इस सफल बाइक के प्रोडक्शन को कुछ ही सालों बंद कर दिया। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपनी इस 90 के दशक की पॉपुलर बाइक को बाजार में फिर से उतारेगी। इसे नए इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लांच करने की कंपनी की योजना है।

कई रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक के दुबारा बाजार में आने को लेकर कंपनी की तरफ से कई बार संकेत दिए गए हैं। इशिन चिहाना जोकि यामाहा इंडिया के हेड हैं उन्होंने भी एकबार अपने एक बयान में यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक की वापसी को लेकर जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें:-Honda की नई एक्टिवा और TVS Jupiter में से किसके फीचर्स है शानदार, यहां जानें बेहतर स्कूटर की डिटेल

Yamaha RX100 का नया और अपडेटेड इंजन

आपको बता दें कि पहले यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक 2 स्ट्रोक इंजन के साथ बाजार में आती थी। लेकिन समय के साथ अब देश में बीएस6 मानक लागू हो गया है। ऐसे में इस बाइक के इसी पुराने इंजन के साथ बाजार में आना मुश्किल है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें बीएस6 मानकों वाला पॉवरफुल इंजन लगाएगी। हालांकि कंपनी अगर चाहे तो इसे उसी पुराने डिज़ाइन के साथ बाजार में उतार सकती है।

इसके नए इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी 2 स्ट्रोक इंजन के स्थान पर सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक में कंपनी 97.2 सीसी का इंजन देगी। जो 11 एचपी का अधिकतम पावर और 10.39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ कंपनी 4 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध करा सकती है।

यह भी पढ़ें:-सस्ती 7 सीटर Renault Triber में मिलते है कई शानदार फीचर्स, फैमिली के लिए बेस्ट है कार, 1 लाख में मिल जाएगी एमपीवी

Yamaha RX100 का आकर्षक लुक

कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक के डिज़ाइन में कोई परिवर्तन नहीं करेगी। ऐसे में इस बाइक के उसी पुराने डिज़ाइन में पेश होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कंपनी इसके डिज़ाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट कर सकती है। इस बाइक में आपको एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ ही एलईडी टर्न सिग्नल लैंप देखने को मिल सकते हैं। वहीं कंपनी इसके साथ डीआरएल भी ऑफर कर सकती है।

Yamaha RX100 की लांच डेट

देश के मार्केट में यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक के फिर से लांच होने की खबर सामने आने के बाद लोग काफी उत्साहित हो गए हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस बाइक को 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर साल 2025 में लांच कर सकती है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...