Maruti Grand Vitara : मारुति की तरफ से आने वाली एक ओर शानदार कार जो कि अभी के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है। वही बात की जाए तो इसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की भी फीचर इसमें आपको किया जाता है। वही बात की जाए तो ये मार्केट में पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन व्हीकल के साथ में आती है। वही बात करी जाए तो मारुति की तरफ से आने वाली यह एक 5 सीटर कार है जिसमें आपको सब चीज बढ़ाए कम्पनी द्वारा मिलती है।
Maruti Grand Vitara फीचर
मारुति की तरफ से आने वाली इस कार के फीचर की बात करे तो इस कार में आपको न्यू टेक्नोलॉजी के फीचर सुविधा देखने को मिल जाते है जैसे कि एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मेंटल सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, वायरलेस चार्जिंग, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, एंड्रॉयड एंड एप्पल कॉर्पोरेट सिस्टम, जैसे काफी सुविधा इसमें आपको दी जाती है।
Maruti Grand Vitara इंजन
मारुति की तरफ से आने वाली इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है। वही इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1490 सीसी स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन इसमें आपको दिए जाता है और यह इंजन 91 बीएचपी की पावर और 122nm की टॉर्क पावर यह जनरेट करके दे देती है। वही बात की जाए तो इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में यह आती है। वही इस कार के सीएनजी वेरिएंट में भी सेम इंजन इसमें आपको दिए जाता है।
Maruti Grand Vitara कीमत
मारुति की तरफ से आने वाली थी ग्रैंड विटारा की बारे में जाने तो यह मार्केट में कई वेरिएंट के साथ में आती है। इसके पहले पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.19 लाख रुपया से शुरू हो जाति है और यह कीमत 20 लाख तक जाती है। वही बात करे तो इस कार के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 13.25 लाख से इसकी एक्स शोरूम कीमत शुरू हो जाति है। वही इस कार का सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट सिग्मा वेरिएंट है जिसकी कीमत 11.19 लाख रुपया एक्स शोरूम से शुरू हो जाति है।
Maruti Grand Vitara माइलेज
मारुति की तरफ से आने वाली स्क्रीन विटारा की माइलेज की बात करी जाए तो मारुति कंपनी यह दावा करती है कि यह आपको पेट्रोल में 25 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।