वसीम अकरम से भी महान हैं राशिद खान…’चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Rashid Khan: अपनी स्पिन गेंदबाजी से दुनिया भर में तहलका मचाने वाले अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान की काबिलियत आज किसी से छुपी नहीं है। हम सभी जानते हैं कि कैसे इस गेंदबाज ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व क्रिकेट में स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई है. शायद इसीलिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि राशिद खान वसीम अकरम से बड़े हैं.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा दावा

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ को लगता है कि राशिद खान वसीम अकरम से भी बड़े हैं. राशिद ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए क्या किया है? पूरी दुनिया उन पर विश्वास करती है. उन्होंने जियो न्यूज के शो ‘हंसना मना है’ में कहा कि राशिद ने अफगानिस्तान को मानचित्र पर ला दिया है. उन्होंने अफगानियों को पहचान दिलाने में मदद की है. वह वसीम अकरम से भी महान हैं.’ मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है लेकिन राशिद का कद उनसे बड़ा है. राशिद खान को मेरी एक ही सलाह है. अपनी टेस्ट टीम में सुधार करें और पाकिस्तान के खिलाफ अधिक टेस्ट मैच खेलें।

राशिद खान का जादू

टी-20 क्रिकेट में राशिद खान ने पूरी दुनिया में अपना जादू बिखेरा है. वह दुनिया के लगभग सभी देशों की लीग में हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में भी अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं. राशिद एक अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं, जबकि वसीम अकरम टेस्ट फॉर्मेट में अपने समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं.

कैसा रहा है दोनों का करियर?

राशिद ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 45 विकेट लिए हैं, जबकि 111 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने 198 विकेट लिए हैं. उन्होंने 96 टी-20 मैचों में 161 विकेट लिए हैं. वहीं वसीम अकरम ने अपने टेस्ट करियर में 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट लिए हैं. जबकि 356 वनडे मैचों में उन्होंने 502 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.