WPL 2025 के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस सीजन में बैंगलोर और दिल्ली दोनों टीम ने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर आगाज किया। RCB ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और वहीं वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में दो अहम बदलाव किए हैं।
RCB की टीम में बदलाव
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मंधाना के अनुसार पिछले मैचों में ड्यू ने बहुत बड़ा रोल निभाया था पहले 6-7 ओवर में अच्छी बैटिंग हो सकती है, लेकिन उसके बाद हम गेंदबाजी और फील्डिंग से नियंत्रण बना सकते हैं। RCB की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष, कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, और रेणुका ठाकुर सिंह शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स में बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने भी कहा अगर वो टॉस जीतती तो पहले गेंदबाजी करतीं। मेग लैनिंग ने अपनी टीम में 2 अहम् बदलाव किये हैं। टीम में मैरीजेन कैप और जेस जोनासेन की वापसी हुई है और इस मैच की दिल्ली की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार है -मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, सारा ब्राइस, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।
पिच की स्थिति
यह मुकाबला उसी पिच पर खेला जा रहा है, जिस पर बीते रविवार यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स का मुकाबला हुआ था। उस मुकाबले में गुजरात ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। पिच रिपोर्ट के अनुसार, सामने की बाउंड्री काफी लंबी है और गेंद थोड़ी नीची रह सकती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को इस मुकाबले में मदद मिल सकती है।
पॉइंट्स टेबल
WPL 2025 में बेंगलुरु और दिल्ली दोनों ही टीम अपने पहले मैच जीत दर्ज की थी। इस समय RCB टॉप पर है, जबकि दिल्ली तीसरे स्थान पर है। इस मुकाबले के बाद पता चलेगा की RCB टॉप पे रहती है या दिल्ली शानदार प्रदर्शन कर बैंगलोर को पीछे छोर के टॉप पे जाएगी। इस समय दूसरे स्थान पर गुजरात बैठी है जिन्होंने 2 मुकाबले में से 1 मुकाबला जीता है और 1 मुकाबले में बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था।