Mileage Scooter in India: धांसू माइलेज देने वाले स्कूटर, जाने डिटेल

Mileage Scooter in India : देखा जाए तो भारतीय भारतीय बाजार में बहुत सी बेहतरीन स्कूटर अभी के समय में लॉन्च हो रहे हैं और यह सब अपनी तगड़ी परफॉर्मेंस की वजह से भारतीय युवा के दिलों में अच्छी खासी जगह भी बना रहे हैं। वही बेस्ट स्कूटर के साथ सभी आजकल माइलेज वाला स्कूटर लेना चाहते हैं इसलिए हम आपके लिए बेहतरीन माइलेज स्कूटर ले हैं जो कि आपको परफॉर्मेंस के साथ-साथ एक अच्छी माइलेज भी प्रोवाइड कर देते हैं। आगे इन स्कूटर की ओर सभी जानकारी दी गई है। 

Yamaha Ray ZR 

हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाला सबसे ज्यादा दास हुई स्कूटर है क्योंकि यह अपने बवाल स्पोर्टी लुक की वजह से मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। वही यह स्कूटर में आपको 125 सीसी का इंजन कंपनी द्वारा दिया जाता है जिसके साथ में इसमें आपको कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन और बेहतरीन डिस्प्ले भी मिलती है। वही बात करी जाए तो यह स्कूटर आपको 60 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल करके दे सकती है। ऐसी स्कूटर की कीमत 85,830 हजार रुपया है। 

Yamaha Fascino 125

हमारे देश में दूसरे नंबर पर आने वाली बेहतर इन स्कूटी की बात करें तो इसका नाम यामाहा फेसिनो 125 है। एक स्कूटर की बात करी जाए तो यह भी एक तगड़े लुक में आने वाला यूनिक स्कूटर है। वही बात की जाए तो यह स्कूटर में 125 सीसी का इंजन इसमें आपको दिए जाता है। वही बात की जाए इस स्कूटर के माइलेज की तो यह 68 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे देती है। इस यामाहा फेसिनो की बात की जाए तो इसकी कीमत 80, 430 हजार रुपया है। 

Hero Destini 125 

हीरो की तरफ से आने वाली इस स्कूटर की बात करे तो हीरो डेस्टीनी हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक अच्छा खासा माइलेज देने वाली स्कूटर है। बात करी जाए तो इस स्कूटर में भी आपको 125cc का बवाल इंजन देखने को मिल जाता है जिसके साथ में यह आपको अच्छी परफॉर्मेंस और माइलेज देने में सक्षम है। बात की जाए तो यह स्कूटर आपको 60 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे सकती है। इस स्कूटर की कीमत 82,104 हजार रुपया है।