IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला चलता है काफी जोरों शोरों से : पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है और ये मुकाबला हमेशा से चर्चे में रहा है। चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में ये मुकाबला 23 फरवरी को खेला जायगा। पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला अलग ही तरह से चलता है। विराट के साथ-साथ 5 भारतीय बल्लेबाजों जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।

विराट कोहली

पकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज के पहले सूची में आते हैं विराट कोहली। उन्होंने 18 मार्च 2012 को मीरपुर में खेले गए वनडे मैच में 183 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी जिसमे 22 चौका और 1 छक्का शामिल था। विराट के इस शानदार बल्लेबाजी के चलते उस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली थी। भारत की ओर से पकिस्तान के खिलाफ कोई भी भारतीय खिलाड़ी अब तक इससे बड़ा स्कोर नही किया है।

एमएस धोनी

पकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज के दुसरी सूची में आते हैं एमएस धोनी उन्होंने पकिस्तान के खिलाफ 5 अप्रैल 2005 को विशाखापत्तनम में खेले गए एक मुकाबले में 148 रनों की पारी खेली थी जिसमे 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे । विराट के बाद ये पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

सौरव गांगुली

भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल हैं। उन्होंने 25 जनवरी 2000 को एडिलेड में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया था।

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर शामिल है। उन्होंने 16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 135 गेंदों से 141 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी जिसमे 17 चौके और 1 छक्का शामिल था ।

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और दुनिया भर में हिट मैन के नाम से जानने वाले रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर शामिल हैं। उन्होंने 16 जून 2019 को मैनचेस्टर में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 113 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाए थे।