पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका बाबर आज़म बने हार्दिक के शिकार, भारत ने कसा मैच पर शिकंजा

Icc Champion Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । हालांकि पाकिस्तान का ये फैसला बहुत बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ । क्योंकि पाकिस्तान के सारे बल्लेबाज इंडिया की गेंदबाजी के सामने चाय कम पानी ज्यादा साबित हुए और देखते ही देखते टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एक के बाद के पवेलियन की ओर लौटते चले गए

बाबर आजम को हार्दिक पंड्या ने पैवेलियन की राह दिखाई जब बाबर आजम 25 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे तब हार्दिक की ड्राइव लेंग्थ वाली आउटस्विंगर डिलीवरी को कवर ड्राइव करने के चक्कर में पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल को कैच थमा बैठे इसके तुरंत बाद ही बाबर का बेहद निराशाजनक रिएक्शन निकला । जिसे देख कर पाकिस्तानी फैंस के दिल टूट गए और वे बहुत ही मायूस नजर आ रहे थे 

बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान को फखर जमान की जगह शामिल किए गए ओपनर इमाम उल हक से काफी ज्यादा उम्मीद थी कि वे अच्छा स्कोर बनाएंगे और पाकिस्तान की बैटिंग को मजबूती प्रदान करेंगे पर ऐसा कुछ नहीं हो पाया । इमाम ने एक हल्का पुश स्टॉक खेला और वो सीधा पास में ही खड़े अक्षर पटेल के हाथों में चला गया । इमाम जल्दीबाजी में 1 रन चुराने के चक्कर में दौड़ पड़े और डाइव भी लगाई पर वो डाइव अक्षर पटेल की बिजली जैसी फुर्ती के सामने काम नहीं आ सकी और अक्षर द्वारा थ्रो की गई बॉल सीधा विकेट को लगी ओर इमाम अपने क्रीज में पहुंचने से फेल हो आउट करार दे दिए गए और इस तरह पाकिस्तान ने अपने दोनों विकेट पावरप्ले के अंदर ही गवा दिए हालाँकि इसके बाद कप्तान मौहम्मद रिज़वान और युवा बल्लेबाज़ सऊद शकील ने पारी को संभाल लिया टीम की आधी पारी होने तक पाकिस्तान 100 रन के पार पहुंच चुका हैं