502Km की रेंज 500 लीटर बूट स्पेस और 6 एयरबैग जैसी कई खूबियों से लैस Tata Curvv EV, देखें कीमत समेत पूरी डिटेल्स

Tata Curvv EV: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है इसी बीच भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की टाटा कर्व ईवी ने दस्तक दिया है. यह कार मार्केट में दो बैटरी पैक ऑप्शन और तीन वेरिएंट्स क्रिएटिव, अंकप्लिश्ड, और एम्पावर्ड में मौजूद है. जिसे मार्केट में 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च की गई है. अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आगे इससे जुड़ी जानकारी दी है.

पैनोरमिक सनरूफ जैसे खास फीचर

टाटा कर्व ईवी में कंपनी ने 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, सबवुफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम और पावर ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है.

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

टाटा मोटर्स की टाटा कर्व ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है जिसमें मिडियम-रेंज को 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 502 किलोमीटर और लॉन्ग रेंज को 55 केडब्ल्यूएच की बैटरी पैक से लैस किया है जो फुल चार्ज में 585 किलोमीटर का रेंज कवर करती है. इसके अलावा इन बैटरी के साथ 167पीएस पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का भी यूज किया गया है.

360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स

टाटा की इस कार में 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट, कीपिंग असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।