नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) ने हर मोर्चे पर पाकिस्तानी टीम (pakistani team) को धूल चटाने का काम किया है. चाहें वनडे की बात हो या फिर सबसे छोटे प्रारूप टी-20 की. भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में पाकिस्तानी टीम को हराया था. पहले मैच टाई हुआ था, लेकिन फिर अलग अंदाज में गेंदबाजों ने यह मैच जिताने का काम किया था.
इस बीच का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सब हैरान हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए 13 गेंदों पर मात्र एक रन चाहिए था, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सूझबूझ कप्तानी और गेंदबाजी ने सब मंसूबों को फेल कर दिया था. इस वीडियो पर लोग पाकिस्तान से मजे लेने वाले कमेंट कर रहे हैं. मैच से जुड़ी रोचक चीजें नीचे जान सकते हैं.
अनोखे अंदाज में भारत ने जीता था मुकाबला
साल 2007 में जो आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (icc t-20 world cup) खेला गया था, उसकी यादें आज भी ताजा हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने 14 सितंबर 2007 में एक अनोखे अंदाजा में पाकिस्तानी टीम पर विजय प्राप्त की थी. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया था.
ऐसी स्थिति में नए कप्तान एमएस धोनी पर पूरी जिम्मेदारी थी. मैच में पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. एक बार को लगने लगा था कि पाकिस्तानी टीम आराम से यह मैच जीत जाएगा. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.
आखिरी विकेट को 13 गेंदों पर 1 रन जीतने के लिए चाहिए था. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गेंद मारते ही रन के लिए दौड़ा, जहां भारतीय फील्डर ने रन आउट कर दिया. इस तरह पाकिस्तान टीम ऑलआउट हो गया. टाई मैच को पूरा करने के लिए फिर गेंदबाजों से बॉल फिकवाई, जिसमें स्टंप गिरने तय हुआ. इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने बाजी मार ली और पाकिस्तान हार गया.
वीडियो हो रहा वायरल
इस मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऊपर ही पुराने यादें लिखा हुआ है. इस वीडियो क्लिप में 13 गेंदों पर 1 रन की जरूरत वाले पल शेयर किए गए हैं. जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज को रन आउट होते हुए दिखाया जा रहा है. आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं.