Money Saving Tips: आज के दौर में फाइनेनेशियल प्लानिंग सभी के लिए अहम होती है। भले ही आप कितना भी कमाते हो लेकिन आपको थोड़ी सेविंग से लाभ मिलेगा। अकसर लोग बताते हैं कि इतना पैसा ही नहीं है कि कुछ सेविंग आसानी से किया जाएं। ये बात भी ठीक है कि कम इनकम वालों की तुलना के साथ ज्यादा सैलरी वालों को सेविंग करने में आसानी होती है। लेकिन इन इनकम वालों के साथ बचत करना काफी मुश्किल होता है।
कम इनकम के अलावा अगर आप फोकस करते हैं और सही अप्रोच को फाॅलो करना है तो आपको बचत करना मुमकिन होता है। अगर आपकी इनकम कम हो रही है तो आपके सबसे पहले सेविंग करना सेट होगा। वहीं बजट पर टिके रहना होता है। हर महीने का बजट आपको फिक्स करने के बाद आपकी सेविंग काफी हद तक बढ़ने लगती है। इसमें हम मालूम होगा कि कितना खर्च करना होगा।
आपको खर्चों को कम करने के अलावा पैसों को सही तरह से खर्च करने के तरीका तलाशना पड़ता है। अगर आप कम पैसा कमा रहे हैं तो भी आप आसानी से बचत करने के बाद इसका फायदा लेना होगा। आपको पैसों को सही तरह से खर्च करने का तरीका भी तलाशना होता है। अगर आप कम पैसा कमा रहे हैं तो आप कुछ चीजों पर फोकस कर आसानी से बचत कर पाएंगे।
खर्चों को कम करने का जानें तरीका
खर्चों को कम करने के कई तरीके अहम होते हैं। अगर कहीं जाना है तो आप आटो नहीं बल्कि पैदल जाकर बचत कर सकते हैं। बाहर खाने से बचना होगा जिससे आपकी सेहत भी बेहतर रहती है। सरकारी स्कीमों का फायदा लेने से आपको सपोर्ट मिलता है।
इमरजेंसी के लिए बनाना होगा फंड
इमरजेंसी फंड बनाना अहम होता है। आप छोटी बचत से भी इसका लाभ ले सकते हैं। अपने खर्चों को लेकर सतर्क रहते हैं तो आप इस दिशा में प्रगति कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक कम इनकम में बचत करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन बचत को कुछ चीजों का ध्यान देकर आसान बना पाएंगे।
पैसा बचाने का ये है आसान तरीका
अपना इनकम और खर्च पर नजर रखना है तो बजट बनाना जरूरी है।
अपनी सैलरी के रिसीव होने के बाद आप विभिन्न निवेश स्कीम म्यूचयल फंड, डिपाॅजिट आदि में ट्रांसफर सेट कर सकते हैं। इस तरीके जहां पर आपका खर्च कम होता है वहां पर गैर जरूरी खर्च भी कम हो जाएगा।
कर्ज लेने से बचना होगा
नए लोन से आपको बचना जरूरी है और मौजूदा लोन को समाप्त करने पर पूरी तरह से फोकस करते रहना चाहिए।
अपने परिवार की सुरक्षा के ख्याल को लेकर किसी इंश्योरेंस कवरेट पर खास ध्यान देना जरूरी है।
टैक्स बेनेफिट को लेकर तमाम तरह के सरकारी कार्यकर्मों में निवेश कर फायदा ले सकते हैं।