होली से पहले यूपी सरकार की सफाई कर्मचारियों को तगड़ी सौगात, सैलरी में बंपर बढ़ोतरी, बोनस का भी ऐलान

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने होली से पहले सफाई कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है. सफाई कर्मचारियों (employee) को अब 1 अप्रैल से 16,000 रुपये महीना सैलरी देने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा महाकुंभ में लगे सभी सफाई कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा. इससे सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल महीने की पहले तारीख को मिलेगा. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने सफाई कर्मचारियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा (health insurance) देने का ऐलान कर सबका दिल जीत लिया है. होली से पहले यह किसी बड़े तोहफे के तौर पर माना जा रहा है. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को 14,000 रुपये महीना की सैलरी प्रोवाइड कराई जाती है. इसमें सरकार ने 2,000 रुपये का इजाफा किया है.

योगी आदित्यनाथ ने कर दिया चौंकाने वाला ऐलान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) प्रयागराज महाकुंभ उत्सव के समापन पर सफाई कर्मचारियों के लिए तगड़ा ऐलान किया है. महाकुंभ में सफाई-कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को उपहार के साथ ही स्वच्छ कुंभ कोष से बीमा प्रमाण पत्र देने का काम किया है.

इसके साथ ही मंच से ऐलान किया कि जो भी स्वच्छताकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी महाकुंभ के महाआयोजन में सहभागी बने हैं. इसके साथ ही उन्हें यूपी गवर्नमेंट की तरफ से अतिरिक्त बोनस के रूप में दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

सीएम योगी बोले- वेलफेयर के लिए करते रहेंगे कार्य

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 13 जनवरी से 26 जनवरी तक भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद आप सभी का अभिनंदन करने के लिए पूरी सरकार आपके बीच है. महाकुंभ में साफ-सुथरी व्यवस्था को दिव्य बनाने में स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे वेलफेयर के लिए हम आगे भी निरंतर काम करते रहेंगे.