Aadhar Card: घर बैठे ऐसे पता लगाए आपका आधार कार्ड कौन कर रहा है यूज, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Aadhar Card: आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर सिम कार्ड खरीदने समेत हर छोटे-बड़े काम में इसका इस्तेमाल होता है। 12 अंकों की यह यूनिक आईडी आपकी एक गलती से बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।

अगर यह किसी के हाथ लग जाए तो आपके नाम पर इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें किसी और के आधार कार्ड के जरिए सिम खरीदकर धोखाधड़ी की गई है। ऐसे में आपको समय-समय पर चेक करते रहना होगा कि कोई और आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।

माईआधार ऐप की मदद लें

आप अपने स्मार्टफोन में माईआधार ऐप या यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी कार्डधारकों को यह सुविधा देती है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आपको अपने फोन में माईआधार ऐप डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा।

ओटीपी प्राप्त करने के बाद आप मायआधार ऐप में लॉग इन कर पाएंगे।

यहां आपको आधार कार्ड हिस्ट्री वाला सेक्शन दिखेगा, जहां से आप पता लगा पाएंगे कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां और किन-किन जगहों पर हुआ है।

पोर्टल के जरिए मदद लें

लैपटॉप के जरिए पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां आपको मायआधार वाला सेक्शन मिलेगा, जहां से आप अपने आधार कार्ड में लॉग इन कर सकते हैं।

इसके बाद आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड डालने के बाद लॉग इन विद ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।

इसके बाद आधार अकाउंट में ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को ट्रेस किया जा सकेगा।

आप कितने दिनों की आधार हिस्ट्री देखना चाहते हैं, उसे चुनें और अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल को चेक करें।

अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो UIDAI के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप help@uidai.gov.in पर ई-मेल भेजकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।