Hair Care Tips: लगातार पतले होते जा रहे हैँ बाल तो बस अप्लाई कर लें ये एक हेयर मास्क!

Hair Care Tips: लम्बे और घने बाल खूबसूरत तो बहुत लगते हैँ लेकिन अगर आज के समय धूल, धूप और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इनकी प्रॉपर तरह से केयर कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल का काम हो जाता है। इसलिए तो स्किन केयर से भी ज्यादा कहा जाता है कि हेयर केयर करने कि जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपके बाल भी धीरे – धीरे कमजोर और पतले होतो जा रहे हैँ तो आज हम हेयर केयर रूटीन के बारे में आपको बताएँगे।

इस हेयर केयर रूटीन में आपको दो चीजों से मिला कर के एक हेयर मास्क ( Hair Mask) को तैयार करना होगा। जिन दो चीजों कि बात हम कर रहे हैँ वो हैँ आंवला और शिकाकाई। इस केमिकल फ्री हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक छोटी कटोरी लेनी होगी फिर इसमें लगभग दो से तीन चम्मच आंवला पाउडर और दो से तीन चम्मच शिकाकाई के पाउडर को अच्छे से मिला लें। अब इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिला कर अच्छे से पेस्ट को तैयार कर लें।

ये हेयर मास्क चुटकियों में बन कर तैयार है अब अपने बालों में अच्छे से इसे अप्लाई कर लें। बेहतरीन परिणाम चाहते हैँ तो आपको इस हेयर मास्क को 40 से लेकर के 45 मिनट तक के लिए लगा कर के रखना होगा। दो से तीन बार अप्लाई करने के बाद आपको खुद ब खुद पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।

अगर बालों टूटने – झड़ने से बचाना चाहते हैँ तो हफ्ते में दो से तीन बार आप इस हेयर मास्क कोअप्लाई कर सकते हैँ। इस मास्क कि खासियत ये भी है कि सफेद बालों कि समस्या को जड़ से खत्म करने में भी ये आपकी मदद करेगा।

वहीं, अगर बीच – बीच से बाल गायब हो गए हैँ यानि कि पैचस आ गए हैँ तो तैयार किए गए इस मिश्रण में एक चम्मच दही भी मिला लें। दही भी बालों कि सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। बस जिस जगह आपके बाल नहीं है उस जगह मिश्रण को अच्छे से लगा लें फिर पूरे बालों में लगाने के बाद 40 मिनट के लिए इसे यूँही छोड़ दें। जब ये पेस्ट सूख जाए तो नार्मल पानी से हेयर वाश कर लें। अपने आप ही आपको केवल एक महीने के भीतर ही असर देखने को मिल जाएगा।