Bihar Politics: बीजेपी प्रवक्ता ने लालू– राबड़ी सरकार पर साधा निशाना, कहा इनके समय में लालटेन युग था

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब कुछ ही महीने बचे हुए है लेकिन बिहार की सियासत अभी से ही पूरी तरह गरमा चुकी है। यहां आरोप प्रत्यारोप का खेल काफी हो रहा है। NDA और राजद में एक दूसरे पर तंज कसने की हौड मची हुई है। कोई किसी से कम नहीं है, सब तीखे– तीखे शब्द बाण एक दूसरे पर छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा “लालू सरकार के समय लालटेन युग था, बिहार में चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा था।

बीजेपी प्रवक्ता ने लालू– राबड़ी सरकार पर साधा निशाना, कहा इनके समय में लालटेन युग था
बीजेपी प्रवक्ता ने लालू– राबड़ी सरकार पर साधा निशाना, कहा इनके समय में लालटेन युग था

लालू के राज में वेकेंसी आने से पहले लगती थी नौकरी की बोली

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने लालू– राबड़ी राज पर तंज सकते हुए कहा कि पहले इनके राज में वेकेंसी आने से पहले ही नौकरियों की बोली लग जाती थी। इनके जो चहेते थे सिर्फ वो ही नौकरी के हकदार होते थे। बिहार की जनता नौकरी के लिए दर–दर भटकती थी। उस वक्त उनके शासनकाल में बिहार में चारो तरफ भ्रष्टाचार का अंधकार था, जनता शोषित थी। रेलवे की नौकरी दिलाने के लिए ये लोग जमीन हड़प लेते थे। बिहार की जनता ने अब उस लालटेन युग को हटा दिया है। बिहार की जनता इनके जंगलराज को याद कर के आज भी डरती है। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर कार्य कार्ड पारदर्शिता के साथ होता है। बिहार के युवाओं को बंपर नौकरी दी जा रही है। 

बीजेपी प्रवक्ता ने CM नीतीश की तारीफ में बांधे पुल 

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बिहार के मुख्यमंत्री की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा कि बिहार की जनता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी खुश है। इसके शासनकाल में बिहार हर क्षेत्र में विकास किया है। आगे भी करेगा। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव का नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा। एक बार फिर नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी। हम आपको बता दें कि NDA के बड़े नेताओं ने ये भविष्यवाणी की है कि इस बार भी NDA के मुख्यमंत्री फेस नीतीश कुमार ही होंगे।