UPS को लेकर सरकार ने किया अहम ऐलान, जानिए इतना मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बजट लाने की तैयारी कर ली है। वहीं पेंशन स्कीम को लेकर अहम ऐलान किया है। सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार ने फैसला लिया। उनके लिए यूनिफाइड पेंशन योजना को लागू करने की तैयारी की गई है। यह योजना नेशनल पेंशन सिस्टम के जैसी विकल्प के तौर पर योजना होगी। ये यूपीएस के पुराने वाले सिस्टम के अलावा एनपीएस के अहम मुद्दों को मिलाने के बाद तैयार हुई है। ये योजना से रिटायरमेंट होने के बावजूद आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने के लिए शुरू की गई है।

योजना का रखा गया है उद्देश्य

यूनीफाइड पेंशन योजना के तहत सभी सरकारी कर्मचारियों को उनके जीवन में एक बेहतर पेंशन दिलवाना है। यह योजना उन कर्मचारियों के लिए लागू की जाएगी जो काफी पहले से ही एनपीएस में शामिल हुए हैं। सरकार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना में इन मामलों को लेकर भुगतान होना बाकी है।सुपरएन्नुएशन की बात करें तो 10 साल की सेवा पूरी होते ही।

रिटायरमेंट: जब सरकार कर्मचारियों को एफआर 56 के तहत रिटायर किया जाता है।

न्यून्तम 25 साल तक की सेवा पूरी होन के साथ

निष्कासन या फिर इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों को इस योजना का फायदा नहीं होगा।

योजना का क्या मिलेगा फायदा

25 साल तक की सेवा पूरे होने को लेकर सुपरएन्नुएसन के पहले ही 12 महीने तक के पे का 50 फीसदी हिस्सा आपको पेंशन के तौर पर दिया जाना है। इसके अलावा 25 साल से कम सेवा दे रहे हैं तो पेंशन की राशि आपको अनुपात के तौर पर मिलेगी। 10 या उससे अधिक साल की सेवा होने के बाद न्यून्तम 10,000 हर महीना पेंशन के रूप में दिया जाना है।

स्ट्रक्चर का रखना होगा ध्यान

सुपरएनुएशन के दौरान कर्मचारियो को बेसिक पे के अलावा महंगाई भत्ते का 10 फीसदी हर महीने की सेवा में भुगतान के तौर पर दिया जाना है। इस दौरान यूपीएस के अनुसार दो काॅर्पस तैयार किया जाएगा।