नई दिल्लीः होली से पहले जहां एक तरफ केंद्रीय कर्मचारी (central employee) और पेंशनर्स सौगात का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एक राज्य ने अपने कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले कर दी है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने होली से पहले स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू (mpw) यानी मल्टी पर्पस को एक बड़ी सौगात देने का ऐलान कर दिया है. इस विभाग में तैनात कर्मचारियों (employee) की किस्मत पूरी तरह से चमक गई है.
सरकार ने विभाग में निष्ठा से काम करने के लिए एमपीडब्ल्यू (mpw) को एरियर भुगतान करने का फरमान सुना दिया है. अब कर्मचारियों को मानदेय के रूप में पहले से 5,000 रुपये ज्यादा राशि प्रोवाइड कराई जाएगी. सरकार ने यह फैसला 27 सितंबर 2024 को लिया था. राज्य के स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने बुधवार को यह ऐलान कर होली से पहले जीवन में रंग भर दिए.
कब से और कितना मिलेगा मानदेय?
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) की घोषणा के बाद अब एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों को 26,000 रुपये के स्थान पर 30,100 और 30,300 रुपये मानदेय के रूप में दिए जाएंगे. इसका एरियर एक सितंबर 2024 से प्रभावी किया जाएगा. इस संबंध में डॉ इरफान अंसारी घोषणा करते ही कर्मचारियों की होली और रमजान के महीने में खुशी डबल कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी कर्मचारी जान हथेली पर रखकर जनता की निष्ठा और मन से सेवा में तत्पर हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि वेतन बढ़ोतरी नहीं बल्कि उनके अद्वितीय योगदान को सलाम करने का एक प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वास के साथ झारखंड की जनता ने सीएम हेमंत सोरेन को राज्य की कमान सौंपी है. हमारी कोशिश है कि खरा उतरेंगे.
केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती सौगात
केंद्र सरकार (central government) केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को भी होली से पहले बड़ी सौगात दे सकती है. माना जा रहा है कि सरकार डीए में 3 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. इसके बाद सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अभी डीए बढ़ोतरी (da hike) की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में होली के पावन पर्व से पहले का दावा तेजी से किया जा रहा है.