Jeep : देखा जाए तो जीप कम्पनी शुरू से मार्केट में अपना दबदबा बनती आई है, लेकिन इसको बेकरार रखने के लिए जीप कंपनी ने अपनी जीप मेरिडियन, जीप कंपास और ग्रैंड चेरोकी(Grand Cherokee) पे भी 3 लाख तक का धाकड़ छूट जारी कर दी है। इस समय जो भी इनकी यह तीन बेस्ट एसयूवी खरीदने का प्रयास या सोच विचार कर रहा है। तो इनके लिए यह एक बेस्ट समय हो सकता है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है।
Jeep Meridian में मिल रही 2.30 लाख तक की छूट
इस जीप मेरिडियन की बात करें तो यह एक बेहतरीन कार है जो कि मार्केट में डैशिंग लुक के कारण काफी पसंद की जाती है। वही इस कार की कीमत 24.99 लाख से शुरू होकर 38 लाख एक्स शोरूम कीमत तक जाती है।
जीप की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो यह गाड़ी में आपको 2.0 लीटर का डीजल टर्बो चार्ज इंजन देखने को मिल जाता है जो कि आपको एक धांसू पावर भी जनरेट करके देने में सक्षम है।
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 1.30 लाख का दिया जा रहा है।
डीलर शिप के आधार पर 30 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Jeep Compass की भरी छूट
जीप की तरफ से आने वाली गाड़ी के कंपास वेरिएंट में भी आपको 2.7 लाख तक का जबरदस्त छूट मिल रही है। वही इस गाड़ी की स्टार्टिंग कीमत 18.99 लाख से 32 लाख रुपया एक्स शोरूम कीमत तक चली जाती है।
डिस्काउंट
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 1 लाख रुपया
अन्य डिस्काउंट 15 हजार रुपया
2024 मॉडल पर भी इसमें आपको 1 लाख रुपया का डिस्काउंट मिल रहा है। जीप की तरफ से आने वाली गाड़ी के फीचर की बात करी जाए तो इसमें भी आपको बेहतरीन डिजिटल फीचर के साथ में शानदार और कंफर्टेबल सीट, बेहतरीन लुक, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, शानदार डिस्प्ले, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर इसमें आपको मिल जाते है।
Grand Cherokee की भरी छूट
जीप कंपनी की तीसरी कार के बारे में बात करे तो इस कार में भी आपको 3 लाख की बड़ी छूट मिल रही है। वही इस कार की स्टार्टिंग कीमत 67.5 लाख रुपया है।
डिस्काउंट इसमें आपको 3 लाख का कम्पनी द्वारा दिया जा रहा है। वही बात करे तो इस गाड़ी में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मेंटल सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वायरलेस चार्जिंग यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सभी सुविधा भी देखने को मिल जाती है।
इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन मिल जाता है और यह इंजन भी 272 बीएचपी की पावर और 400Nm की टॉर्क पावर को जनरेट करके दे देता है। इसके साथ में यह आप एक अच्छी खासी स्पीड भी दे देती है।