क्रेडिट स्कोर नहीं है बढ़िया तो भी मिल जाएगा तुरंत लोन, जानिए कैसे?

Personal Loan: इंसान पर कब कैसी आफत आ जाए पता नहीं होता, जिनसे निपटने के लिए लोगों को पैसों की जरूरत होती है. इमरजेंसी (emergency) के वक्त अचानक लोगों को पैसों की आवश्यकता रहती है. क्या आपको पता है ऐसी सिचुएशन में पर्सनल लोन (personal loan) ही आपका बड़ा मददगार बनता है, जिससे तमाम दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है.

हालांकि, कई बार ऐसी स्थिति पनप जाती है, जिसकी वजह से पर्सनल लोन (personal loan) लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पर्सनल लोन (personal loan) प्राप्त करने क लिए सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा होना चाहिए. क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा नहीं होता तो फिर लोन का फायदा नहीं मिल पाता है. पर्सनल लोन के लिए घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. लोन लेना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझ जाएं.

जानिए क्या होता है क्रेडिट स्कोर?

पर्सनल लोन (personal loan) अप्रूव करने के लिए आपको क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा होना चाहिए. क्रेडिट स्कोर (credit sccore) बढ़िया नहीं तो फिर लोन नहीं मिल पाता है. क्रेडिट स्कोर (credit score) 300 से 900 के बीच 3 अंकों का डिजिट होगा, जो यह दिखाता है कि आपने पिछले लोन का भुगतान कितनी जिम्मेदारी के साथ किया गया है. अधिकतर 650 से कम स्कोर को खराब समझा जाता है.

हालांकि, लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कम लोन मिलने का मतलब यह नहीं कि लोन नहीं मिलेगा. बस खराब क्रेडिट स्कोर लोन को सीमित कर देता है. ऐसे में अगर क्रेडिट स्कोर (credit score) खराब भी है तो भी आपातकालीन लोन (emergency loan) के लिए आवेदन करने का काम किया जा सकता है. आवेदन करने के बाद आपके क्रेडिट स्कोर को देखा जाता है.

लोन मंजूर कराने की संभावनाओं को कैसे बढ़ाएं?

लोन अप्रूव कराने की संभावनाओं को आराम से बढ़ा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने इनकम प्रोफाइल को स्ट्रॉन्ग बनाना होगा. इसके साथ ही बैंक को दिखाए कि आपके पास एक स्टेबल इनकम सोर्स है. खराब क्रेडिट स्कोर होने के बावजूद भी लोन चुकाने लायक प्रॉपर्टी है तो फिर आराम से कर्ज अप्रूव हो जाएगा. इसके लिए आपको सिक्योर लोन का विकल्प चुनना होगा.

अगर आप लोन लेने के लिए बैंक के पास कुछ प्रॉपर्टी के कागज दिखाते हैं तो बैंक आराम से पैसा दे देते हैं. इसके लिए आप किसी ऐसे गारंटर को चुन सकते हैं, जिसका क्रेडिट स्कोर काफी बढ़िया. इन तमाम चीजों को जानने के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.