नई दिल्लीः मोदी सरकार 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट पेश करने वाली है, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. यह बजट जहां मिडिल क्लास (Middle class) के लिए राहत लेकर आएगा तो दूसरी ओर किसानों को भी एक साथ दो तोहफे मिल सकते हैं. किसान सोच रहे होंगे कि सरकार दो कौन से बड़े तोहफे देगी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) पर बड़ा ऐलान कर सकती है.
उम्मीद है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहते मिलने वाली किस्त की राशि में दोगुनी बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) द्वारा मिलने वाली उधारी लिमिट भी बढ़ाई जा सकती है. हालांकि, अभी ऑफिशियली तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर होगा बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार अपने पूर्ण बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत मिलने वाली सालाना राशि को बढ़ा सकती है. सालाना मिलने वाली रकम को 6,000 रुपये से सीधे दोगुना यानी 12,000 रुपये किया जा सकता है. इसके बाद फिर प्रत्येक किस्त की राशि 2,000 से बढ़कर सीधे 4,000 रुपये मिलने लगेगी, जो बड़ी सौगात मानी जाएगी.
सालाना 4,000 रुपये की तीन किस्तों में 12,000 रुपये दिए जाएंगे. इससे किसानों के आर्थिक स्तर में काफी सुधार आएगा. सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में किसानों के लिए यह खजाने का पिटारा खोल सकती है.
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ेगी
केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की लिमिट में भी इजाफा कर सकती है. सरकार की तरफ से क्रेडिट कार्ड (credit card) पर लोन की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. इस हिसाब से लोन में 2 लाख रुपये तक कि बढ़ोतरी होगी.
किसान संगठनों की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड पर उधार की सीमा को बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन अभी सरकार की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया है. अगर उधार की सीमा को बढ़ाया गया तो फिर लॉटरी लगनी तय है.