नई दिल्ली: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 का बजट पेश करने वाली है। इससे लोगों को काफी ज्यादा उम्मीद है। इसमें देश के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को उम्मीद है कि सरकार उनके लिए कुछ अहम फैसला ले सके। आइए इसको लेकर विस्तार से जानकारी चेक कर लेते हैं।
देश में कामकाजी युवाओं को टैक्स से काफी उम्मीद लगाई है। कामकाजी युवाओं ने बताया है कि सरकार उनसे जितना टैक्स लेती है, उतनी खास सुविधा उनको नहीं मिलती है। वहीं दूसरी तरफ युवाओं की मांग क्रिप्टो टैक्स में कटौती को लेकर भी की गई है। उनको कुछ खास सुविधा नहीं मिलती है।
इसके अलावा युवाओं को लगता है कि सरकार उनको रोजगार के ज्यादा अवसर प्रदान कर सके जिससे आबादी का अहम हिस्सा देश छोड़ने के बाद विदेश नही जा सके। युवाओं की मांग हो रही है कि स्टार्टअप सेक्टर को लेकर कुछ अहम ऐलान करना होगा जिससे रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।
बजट में महिलाओं से क्या रहेगी उम्मीद
बजट 2025 से युवाओं को उम्मीद रहती है कि सरकार महिलाओं के विकास को लेकर इस बार कुछ प्रयास करें। पिछले साल सरकार की तरफ से तीन लाख रूपये का आवंटन किया गया। इसके अलावा महिला सम्मान बचत योजना को लेकर विस्तार की संभावना लगाई गई है जो 21 मार्च 2025 तक लागू रहने वाली है। देश की महिलाओं को उम्मीद है कि मिशन शक्ति, मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओ को जारी कर इसका बजट बढ़ा सकती है।
सिनियर सिटिजन की ये रहेगी डिमांड
देश में सीनियर सिटिजेन ने अहम मांग की है। उनका कहना है कि सरकार 10 साल की सालाना इनकम पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाएं। इसके साथ उनकी मांग सेविंग्स स्कीम को लेकर भी है। बुजुर्गों ने डिमांड की है कि रेगुलर इनकम न होने के चलते जमा पूंजी पर उनको शानदार रिटर्न मिल सके जिससे उनकी जरूरत को आसानी से पूरा किया जा सके। सीनियर सिटीजेंस ने उम्मीद लगाई है कि सरकार न्यू टैक्स रिजीम के अनुसार बेसिक एक्जंपशन लिमिट को तीन लाख से बढ़ाने के बाद पांच लाख रूपये करें।