Budget 2025 Update: ऐलान सुन झूम उठे नौकरी वाले लोग, मिडिल क्लास भी हुए खुश, जानें अपडेट

Budget 2025 Update: केंद्र सरकार (Central government) ने बजट पेश करते हुए सबसे बड़ा तोहफा नौकरी पेशे और मिडिल क्लास (middle class) को दी. बजट पेश होने से पहले किसी को इतने बड़े तोहफे की उम्मीद नहीं थी. मोदी सरकार (modi government) ने अब 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री (income tax free) कर दिया है, जिससे लोगों को बंपर फायदा होगा. पहले जो टैक्स फ्री सीमा (tax free limit) 3 लाख रुपये थी, उसे बढ़ाकर अब 4 लाख रुपये करने कर दिया गया है.

अब 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई आपके टैक्स दायरे में नहीं आएगी. पहले 7 लाख रुपये तक यह मियाद थी. मिडिल क्लास (middle class) के लिए यह बड़ा ऐलान माना जा रहा है. अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर 12.75 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा. कैसे इतना रकम पर टैक्स नहीं लगेगा, नीचे कैलकुलेश जान सकते हैं.

जानिए टैक्स स्लैब से जरूरी बातें

निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए कहा कि 0 से 4 लाख की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 4 से 8 लाख रुपये की इनकम (income) पर 5 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा. 8 से 12 लाख रुपये की प्रति साल कमाई पर 10 फीसदी तक टैक्स लगाने का काम किया जाएगा. दूसरे और तीसरे स्लैब के टैक्स पर सरकार 87A के तहत माफ करेगी.

इसके साथ ही 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी देखने को मिलेगा. इस तरह नौकरीपेशा लोगों की कुल सालाना आय 12.75 लाख है तो वह टैक्स फ्री रहेगी. यह राहत केवल नौकरी पेश के लिए है. अन्य किसी भी जरिए से आमदनी होती है तो उसकी सीमा 12 लाख रुपये तक ही रहेगी.

वित्त मंत्री ने पेश किया आम बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmla sitharaman) ने वित्तीय साल 2025-26 का पूर्ण बजट पेश कर लोगों को बड़ी सौगात दी. मिडिल क्लास (middle class) और नौकरी पेशे से अलग किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया गया है. सरकार ने पीएम किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card limit) की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी. पहले यह लिमिट 3 लाख रुपये थी. किसान क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों की संख्या में अब बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है.