Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य के अनुसार कभी भी ऐसे लोगों को न बुलाएं घर, वरना जीवन से चली जाएंगी खुशियाँ!

Chanakya Niti: बात करें अगर आचार्य चाणक्य कि तो ये एक बेहतरीन और महान कुशल राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और उत्तम सलाहकार माने जाते थे। आचार्य चाणक्य ने जीवन से जुड़ी कई बातें बताई हैँ जो व्यक्ति के जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित करती हैँ। आज भी जो व्यक्ति इनके द्वारा बताई गई नीतियों पर चलता है उनके जीवन में कई सारी खुशियाँ आती हैँ।

वहीं, आचार्य चाणक्य कि नीति ने लोगों कि पहचान को लेकर भी कुछ अहम बातें बताई हैँ। ये लोग अगर आपके जीवन में आएं तो नकारात्मकता से पूरा जीवन तबाह हो जाएगा। वहीं, मानसिक सेहत भी खराब हो जाएगी।

ऐसे में हम बताते हैँ कि आचार्य चाणक्य के अनुसार किन लोगों से रहना चाहिए बच के :

मतलबी लोग 

जीवन में कुछ लोग ऐसे होतें हैँ जो तब याद करते हैँ जब आपको उनकी जरूरत हो। जैसे ही इन व्यक्तियों का काम निकल जाता है, वे आपको भूल जाते हैँ। ऐसे लोग केवल मतलब से पास आते हैँ और असल में आपकी बिलकुल वैल्यू नहीं करते हैँ। इसलिए पहले से ही ऐसे लोगों को पहचान लें और सावधान हो जाएँ। अपने जीवन में केवल उन्हीं लोगों को जगह दें, जो आपके बुरे समय में आपके साथ छाया बन के खड़े रहें।

जिन लोगों में बिलकुल दया नहीं होती ( निर्दयी लोग) 

आपने भी जीवन में कुछ ऐसे लोग देख रखे होंगे जो कि दूसरों को दुख देकर खुश हो जाते हैँ। इस तरह के लोग जीवन में नेगेटिविटी बढ़ा सकते हैँ। साथ ही इनकी वजह से लड़ाई – झगड़े के जैसी नौबत भी आ सकती है। इनकी खराब मानसिकता आपके पूरे जीवन को बर्बाद कर सकती हैँ। इसलिए आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे लोगों से सदैव दूरी बनाए रखें और केवल अच्छी सोंच वाले लोगों के साथ ही उठने – बैठने कि कोशिश करें।

स्वार्थी लोग 

स्वार्थी लोग केवल और केवल अपने और अपने कार्यों के बारे में सोंचते हैँ। इन्हें दूसरों कि भलाई से कोई मतलब और लेना – देना नहीं है। ये लोग इस्तेमाल कर बाहर का रास्ता दिखा देते हैँ, जब भी इन्हें किसी भी व्यक्ति कि जरूरत होती है। इसलिए ऐसे लोगों को परख लें और इनसे जितनी हो सके उतनी दूरी बनाए रखें। केवल और केवल ऐसे लोगों के साथ ही रहें जो कि आपके लिए सच्चे हों।