Chanakya Niti: भारत में कई ऐसे महापुरषों का जन्म हुआ है जिनकी यादें लोगों के जहन में आज भी बसी है। उन्हीं में से एक हैँ आचार्य चाणक्य। आचार्य चाणक्य को एक महान और ज्ञानी महापुरुष के रूप में जाना जाता है। इनकी बातों को लोग आज भी ध्यान पूर्वक सुनते और मानते हैँ। आचार्य चाणक्य ने इस बात का भी जिक्र किया है कि अगर कोई व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ना चाहता है और तरक्की हासिल करना चाहता है तो कुछ ऐसी बातें हैँ जिन्हें अपने तक ही केवल और केवल रखनी चाहिए और इन बातों को किसी और से शेयर नहीं करना चाहिए।
इनमें से ये रहीं कुछ बातें:
अगर जीवन में कुछ भी बनना चाहते हैँ या अपने मन का करना चाहते हैँ तो सबसे पहले अपने लक्ष्य को तय करें। क्योंकि अगर आप अपनी बातें दूसरों को बताएँगे तो पूरी उम्मीद है कि लक्ष्य से भटक सकते हैँ। इसलिए अपनी बातें किसी और से शेयर न करें।
अपनी कमी
अगर आपके जीवन में कोई कमी है तो उसे कभी भी दूसरों से शेयर न करें। क्योंकि लोग आपकी मदद करने के बजाय आपका गलत तरह से इस्तेमाल भी कर सकते हैँ।
दान – पुण्य के बारे में
चाणक्य नीति के अनुसार मानें तो दान – पुण्य से जुड़ी बातों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए। अगर दान से जुड़ी बातों को बता देते हैँ तो लक्ष्य और दान -पुण्य कि प्राप्ति होती है।
पैसों से जुड़ी बातें
पैसों से जुड़ी बातें कभी किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए। क्योंकि आपकी आर्थिक स्थिति को देख कर लोगों को ईर्ष्या भी हो सकती है।
अपनी पर्सनल लाइफ
अपने रिश्तों के बारे में कभी भी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर दूसरे लोग दखल देंगे तो आपके रिश्ते भी बिगड़ सकते हैँ।