Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा को कौन नहीं जानता है। भारत के अलग – अलग राज्यों से लेकर के विदेशों तक के लोग इनके दर्शन करते आते हैँ। नीम करोली बाबा वहीं भक्ति, सेवा और प्रेम पर अपने भक्तों को सन्देश दिया करते थे। उनके अनुसार भक्ति, साधना और सेवा भाव ही लोगों का कर्त्यव्य होना चाहिए। नीम करोली बाबा कि बातें आज भी अनुयायियों को भक्ति भावना में लीन रहने कि सलाह देती है।
वहीं, आज हम नीम करोली बाबा से जुड़ी इन खास बातों के बारे में बताएँगे, कि अगर आप नेगेटिव सोंच रहे हों तो ऐसे में क्या करें :
• नीम करोली बाबा के अनुसार अगर आप दुनिया में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति से प्रेम करेंगे तो आपके जीवन में आने वाले सभी तरह के क़ष्ट दूर हो जाएंगे।
• नीम करोली बाबा का ये कहना था कि व्यक्ति अगर स्वाभाव से घमंडी हो जाए तो वे पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है। इसलिए व्यक्ति को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। इस बात का सदैव ध्यान में रखना चाहिए कि जो भगवान दे सकता है वे कभी भी छीन भी सकता है।
• नीम करोली के अनुसार अगर आप ईश्वर पर पूर्ण रूप से विश्वास करते हैँ तो बुरे से बुरे समय को आप अपनी इच्छाशक्ति से काट सकेंगे।
• नीम करोली बाबा के अनुसार हम केवल भगवान के दास हैँ, ऐसे में अगर किसी बात को लेकर के चिंतित हैँ तो इस बात को सदैव ध्यान में रखें।
• नीम करोली बाबा के अनुसार सभी व्यक्ति से प्यार करना चाहिए, सच बोलना चाहिए और गलत का साथ कभी नहीं देना चाहिए।