Vastu Tips: हिन्दू धर्म में स्नान को एक प्रकार से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य माना गया है। कहा जाता है कि प्रत्येक दिन नहाने से शरीर कि शुद्धि होती है और जीवन में आने वाली सभी तरह कि नकारात्मक शक्तियाँ भी दूर हो जाती हैँ। वहीं, घर में पूजा पाठ हो या किसी तरह का शुभ कार्य हो, हर काम को करने से पहले स्नान करना बहुत ही ज्यादा अहम माना जाता है। पर शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि स्नान करने के बाद कुछ ऐसे कार्य होते हैँ, जिन्हें करने से बचना चाहिए।
इसके पीछे का मुख्य कारण कि आपके घर में राहु केतु कि बुरी दृष्टि पड़ सकती है। साथ ही घर में दुर्भाग्य भी बढ़ता चला जाता है। ऐसे में जानिए स्नान के बाद वास्तु से जुड़ी ये खास बातें:
• भूल कर भी चप्पल पहन कर स्नान करने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो कभी भी चप्पल को पहन कर स्नान नहीं करना चाहिए। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि राहु – केतु कि बुरी नजर आपके ऊपर पड़ सकती है।इसलिए जब स्नान करें तो उस समय चप्पल को उतार के बाहर कर दें।
• गीले कपड़ों को बाथरूम में न छोड़े
बहुत से लोग क्या करते हैँ कि गीले कपड़ों को बाथरूम में ही छोड़ देते हैँ। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ये बहुत ही ज्यादा अशुभ माना गया है। क्योंकि कहते हैँ कि ऐसा करने से नकरात्मक शक्तियों का वास बढ़ जाता है। इसलिए स्नान करने के बाद गीले कपड़ों को अच्छे से सुखा कर डाल दें।
• स्नान करने के तुरंत बाद न भरें मांग में सिन्दूर
महिलाओं को इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि स्नान करने के तुरंत बाद कभी भी सिन्दूर नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि पुराणों में इस बात का जिक्र किया गया है कि ऐसा करने से पति कि उम्र घट जाती है।
• बाथरूम में कभी भी टूटे बालों को न छोड़े
वैसे तो स्नान करते समय बालों का टूट कर के गिरना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे बहुत ही ज्यादा अशुभ बताया गया है। क्योंकि कहते हैँ कि अगर बाल टूट के गिरे हैँ तो मंगल देव क्रोधित हो जाते हैँ। इसलिए नहाने के बाद गिरे हुए बालों को उठा के जरूर फेंके।
• गंदा न छोड़े बाथरूम
बहुत से लोगों कि ये आदत होती है कि स्नान करने के बाद वे बाथरूम को यूँही गंदा और गीला छोड़ देते हैँ। लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है क्योंकि कहा जाता है कि ऐसा करने से राहु – केतु दोनों ही क्रोधित हो जाते हैँ। इसलिए स्नान करने के बाद बाथरूम को गंदा न छोड़े।