Puja Vastu Tips: घर के मंदिर में गलती से भी न रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बैठे – बैठे कंगाल!

Puja Ghar Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को एक अहम हिस्सा दे रखा गया है। जो भी व्यक्ति वास्तु के अनुसार चलता है कहते हैँ कि उसके जीवन में समृद्धि बढ़ती जाती है और कंगाली जड़ से खत्म हो जाती है। वहीं, वास्तु शास्त्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अगर इसके अनुसार चलने से सम्पूर्ण जीवन में शांति बरकरार रहती है। वहीं, खास बात ये भी है कि वास्तु के अनुसार घर में मौजूद प्रत्येक वस्तुओं के अपने एक अलग नियम होतें हैँ, जिसमें घर का मंदिर भी शामिल है।

वैसे तो मंदिर ही घर कि सबसे अधिक पवित्र जगह  में से एक माना जाता है। इसलिए वास्तु का विशेष ध्यान रखने कि सबसे ज्यादा यहीं जरूरत होती है। घर के मंदिर को अगर वास्तु के अनुसार रखते हैँ तो एक तरह से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती चली जाती है। इसी के साथ एक बात का और अधिक ध्यान रखना चाहिए कि कुछ ऐसी चीजें हैँ, जिन्हें घर के मंदिर में भूल कर भी नहीं रखना चाहिए। वरना वास्तु दोष का शिकार व्यक्ति हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जान लें कि मार्च के महीने में कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, साथ ही पूजा कि विधि और शुभ मुहूर्त भी!

घर के मंदिर में भूल कर भी न रखें ये चीजें:

• घर के मंदिर में न रखें इस तरह कि मूर्तियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर मे मंदिर में कभी भी टूटी – फूटी और क्षतिग्रस्त मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ये वास्तु दोष को दो गुना तक अधिक बढ़ा सकता है। वहीं, टूटी हुई मूर्तियों को रखने से भगवान भी काफी ज्यादा क्रोधित हो जाते हैँ। साथ ही ऐसा करने से मानसिक समस्या का शिकार भी हो सकते हैँ। इसलिए घर के मंदिर में टूटी – फूटी मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए।

* गलती से भी न रखें इन तस्वीरों को 

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो, घर के मंदिर में कभी भी भगवान के गुस्से वाले रूप में तस्वीर को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि अगर ऐसी तस्वीरों को रखते हैँ तो घर में नकारात्मकता दो गुना तक अधिक बढ़ सकती है। वहीं, परिवार में कलेश और लड़ाई – झगड़े जैसी समस्या भी बढ़ सकती है।

घर में न रखें शंख को 

सनातन धर्म में शंख को एक तरीके से अहम स्थान दे रखा गया है। शंख घर में दरअसल शुभता, सम्पन्नता और खुशहाली लेकर के आता है। लेकिन अगर एक से ज्यादा शंख रखते हैँ तो कहते हैँ कि जीवन में तनाव बढ़ सकता है। साथ ही आर्थिक समस्यायों के भी आप शिकार हो सकते हैँ। इसके अलावा मंदिर में गलती से भी खंडित शंख को भी नहीं रखना चाहिए।

रखें इस तरह के शिवलिंग को 

घर में एक शिवलिंग होना बहुत ही ज़्यादा शुभ माना गया है। लेकिन मुख्य बात ये है कि इसका आकार छोटा ही होना चाहिए। क्योंकि बड़े आकार का शिवलिंग काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है।