Vastu Tips: आज हम आपसे उन वस्तुओं के बारे में दरअसल बात करेंगे जो कि वास्तु के नाम पर मार्केट में तेजी से बेंची जाती रही हैँ। इन वास्तु के सामान को खरीद कर लोग ये सोंचते हैँ कि जीवन में पॉजिटिव एनर्जी आएगी, बल्कि होता इसके जस्ट उल्टा है। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि ऐसे कौन सी चीजें हैँ, जिन्हें खरीदने से बचना चाहिए।
पिरामिड
आप भी सुनते आ रहे होंगे कि आज कल पिरामिड को काफी ज्यादा पॉजिटिव बताया जाता है। कहा जाता है कि ये सकारात्मक ऊर्जा को दो गुना तक बढ़ा देता है। पर अगर आप वास्तु के अनुसार देखें तो पिरामिड तब तक कि प्रभाव शाली होते हैँ, जब किसी विशेषज्ञ के द्वारा सही स्थान में लगाए जाते हैँ। लेकिन अगर इन्हें उचित स्थान में नहीं लगाया जाता तो नुकसान देखने को मिल सकते हैँ।
लाफिंग बुद्धा
आपने भी देखा होगा कि लाफिंग बुद्धा को बहुत से लोग अपने घर में रखते हैँ। लेकिन वास्तु के अनुसार ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। भारतीय वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो लाफिंग बुद्धा कि जगह आप धन के देवता कुबेर जी कि मूर्ति घर पर रख सकते हैँ।
नमक का दीपक
नमक के दीपक को वास्तु दोष दूर करने के उपाय बताया जाता है। दरअसल ये नमक का पत्थर होता है, जिसमें लाइट भी लगी हुई होती है। पर नमक वाला दीपक वास्तु के अनुसार शुभ नहीं होता है। इसकी जगह पर अगर नकारात्मक शक्तियों को दूर करना चाहते हैँ तो घर के बेडरूम में छोटा सा नमक का टुकड़ा रख सकते हैँ। वास्तु शास्त्र के अनुसार ये हर तरह कि नकरात्मक ऊर्जा को खत्म कर देगा।