Vastu Tips: हिन्दू धर्म में स्नान करने को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है। सदियों से ये मान्यता चली आ रही है कि स्नान करने से शरीर शुद्ध हो जाता है और शरीर से हर तरह नेगेटिविटी दूर होती जाती है। इसलिए कोई भी शुभ और मंगल कार्य करते हैँ तो स्नान करना बहुत ही ज्यादा आवश्यक माना जाता है। पर क्या आपको भी मालूम है कि स्नान करने के बाद कुछ ऐसे कार्य हैँ, जिन्हें भूल कर भी नहीं करना चाहिए, वरना वास्तु दोष के शिकार भी हो सकते हैँ।
जान लें कि स्नान करने जे बाद कौन से कार्य नहीं करने चाहिए:
• चप्पल पहन कर स्नान गलती से भी न करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो चप्पल पहन कर स्नान बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से राहु और केतु कि बुरी दृष्टि पड़ सकती है। इसलिए सदैव स्नान करने के पहले चप्पल को उतार दें।
• स्नान करने के बाद मांग में भरें सिन्दूर
महिलाओं को इस बात पर गौर करना चाहिए कि स्नान करने के बाद अपनी मांग में भूल कर भी सिंदूर तुरंत ही नहीं भरना चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि ऐसा करने से पति कि आयु कम हो सकती है।
• गीले कपड़ों को बाथरूम में न छोड़े
कुछ लोग ऐसे होते हैँ जो कि गीले कपड़े को बाथरूम में छोड़ देते हैँ, पर ये बहुत ही ज्यादा अशुभ कार्य होता है। इससे दरअसल नेगेटिविटी का प्रवाह बढ़ सकता है, इसलिए स्नान करने के बाद गीले कपड़ों को सुखा दें।
• बाथरूम में टूटे बालों को न छोड़े
स्नान करते समय दरअसल कुछ लोग गिरे हुए बालों को बाथरूम में ही छोड़ देते हैँ लेकिन वास्तु के अनुसार इसे बहुत ही ज्यादा अशुभ माना गया है। अगर ऐसा करते हैँ तो शनि देव और मंगल देव क्रोधित हो जाते हैँ। इसलिए स्नान करने के बाद बाथरूम से बाल को साफ कर लें।