Vastu Tips For Kitchen: रसोई में भूल कर भी न रखें इन चीजों को, वरना बढ़ती चली जाएगी नकरात्मक ऊर्जा!

Vastu Tips For Kitchen: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर में मौजूद सारे सामान को सही जगह में होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। वैसे तो ये सभी जानते हैँ कि रसोई घर का एक बेहद अहम हिस्सा है, क्योंकि यहाँ माँ लक्ष्मी जी के अलावा माँ अन्नपूर्णा जी का भी वास होता है। ऐसे में रसोई में अगर कुछ ऐसी चीजें हैँ जिनका रखना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि ये वास्तु दोष का मुख्य कारण बन सकते हैँ। साथ ही आप आर्थिक तंगी का शिकार तक हो सकते हैँ।

अब आप भी सोंच रहे होंगे कि ऐसी कौन – कौन सी चीजें हैँ जिन्हें रसोई में नहीं रखना चाहिए। तो जैसे कि रसोई में भूल कर भी टूटे हुए बर्तन को नहीं रखना चाहिए, वरना ये दुर्भाग्य को दो गुना तक बढ़ा देती हैँ। इसके अलावा रसोई में झाड़ू रखना भी बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है, क्योंकि अगर आप झाड़ू को गलत जगह में रख देते हैँ, तो वास्तु दोष का शिकार भी हो सकते हैँ।

वहीं, गलती से भी रसोई में प्लास्टिक के कंटेनर को भी न रखें, क्योंकि ये नकारात्मक शक्तियों को दो गुना तक बढ़ाते हैँ। इसकी जगह पर स्टेनलेस स्टील या लकड़ी के कंटेनर का उपयोग किया जा सकता है, जिससे कि पॉजिटिविटी घर में बरकरार रहे। भूल कर भी रसोई में कभी भी मंदिर को भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अगर सात्विक भोजन के अलावा और कुछ बनाते हैँ तो माँ अन्नपूर्णा जी के अलावा और भी अन्य देवी देवता का क्रोध देखने को प्राप्त होता है।

इस बात के ऊपर भी अहम ध्यान देना चाहिए कि रसोई में कभी भी जूठे बर्तनों को नहीं छोड़ना चाहिए। रात के समय हमेशा बर्तन को धो कर ही सोना चाहिए, ताकि किसी भी तरह का वास्तु दोष न लगे।

इसके अलावा रसोई में शीशा यानि कि दर्पण रखना भी बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। इसके पीछे कि वजह है ये नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है। वहीं, दवाइयों को भी रसोई में नहीं रखना चाहिए। दवाइयों को सदैव रसोई से दूर ही रखें, जितना हो सके, ताकि किसी भी तरह कि आर्थिक समस्या न हो।