Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक घर में किचन यानि कि रसोई खास रूप से अहम भूमिका निभाती है। इसके अलावा आप ये भी जानते ही होंगे कि रोटी को तैयार करने के लिए तवे का खास रूप से इस्तेमाल किया जाता है। तवे का उचित रूप से इस्तेमाल अगर किया जाए तो क्या आपको भी पता है कि सोया हुआ भाग्य चमक सकता है।
ऐसे में आज हम आपको बताएँगे तवे में रोटी को बनाने से पहले कौन से ऐसे कार्य हैँ जिन्हें करके रख लेना चाहिए। ताकि उन्नति और बरकत सदैव आपके घर बनी रहे।
बरसने लगेगी भगवान शिव जी कि कृपा अगर कर लिया ये काम:
शनि देव जी कि कृपा को पाने के लिए आपको सबसे पहले एक रोटी को हांथो से पोह के थोड़ा सा ठोस करके तैयार कर लेना है। इसके बाद माँ अन्नपूर्णा से क्षमा मांगे कि आपकी सारी भूल – चूक और गलतियों को माफ़ कर दें। फिर इसी रोटी को पक्षियों को तोड़ – तोड़ कर छोटे – छोटे टुकड़ों में खिला दें। अगर हफ्ते में चार दिन आपने ये कर लिया तो माँ लक्ष्मी जी सहित भगवान विष्णु जी कि कृपा कि प्राप्ति होगी।
राहु से मिलने लगेंगे शुभ परिणाम
रोटी जैसे ही तैयार करने वाले हों, इसमें पहले से एक चम्मच नमक लें और उसे तवे में डाल दें। वहीं, एक बात का और ध्यान रखना है कि नमक जब डालें तो इसमें कोई और मसाला गलती से भी मिला नहीं होना चाहिए। जैसे कि हल्दी पाउडर, लाल मिर्ची पाउडर आदि। कहा जाता है कि रोटी बनने से पहले अगर आप तवे में इसे पहले ही एक चुटकी डाल देते हैँ तो राहु से मिलने वाले नकारात्मक परिणाम दूर कर दिये जाते हैँ। वहीं, कहते हैँ कि राहु का मजबूत होना इसलिए भी जरूरी है ताकि जीवन में किसी तरह कि बुरी से बुरी विपत्ति आए तो राहु गृह मजबूत रहे और आप इसका हिम्मत से सामना कर पाएँ।
न करें ये गलतियां
– वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक को तवे में ऐसे समय में डालना है, जब किसी बाहरी कि नजर इसके ऊपर न लगे। वरना वास्तु दोष लग जाएगा।
– वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो रसोई के गरम तवे पर कभी भी पानी या तेल न डालें। क्योंकि इसे डालने से जो आवाज निकलेगी उसे घर में नकारात्मक शक्तियाँ बढ़ती जाएंगी। साथ ही घर वालों कि बरकत रुक जाएगी इसलिए ऐसा न करें।