होली के त्यौहार में घर में मौजूद इस पौधे से कर लें ये उपाय, आर्थिक दिक्क़तें हो जाएंगी खत्म!

Holi 2025: हिन्दू धर्म में होली के त्यौहार को बहुत ही ज्यादा खास महत्व दे रखा गया है। इस त्यौहार को पूरे देश भर में धूम धाम के साथ मनाया जाता है। लोग पुरानी से पुरानी रंजिशो को भुला कर एक दूसरे को अबीर और ग़ुलाल लगाते हैँ। होली के ठीक एक ही दिन पहले होलिका दहन भी किया जाता है। होलिका दहन के समय कहते हैँ कि बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक माना जाता है।

ऐसे में कुछ ऐसे उपायों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैँ जो कि होली के दिन करने से बचना चाहिए। उपाय करने से साधक के जीवन में पैसों कि कभी कमी नहीं होगी। ऐसे में जानते हैँ कि होली के समय किस तरह के उपाय जातकों को करना चाहिए।

होली के दिन करें ये छोटा सा उपाय, है बहुत काम का :

होली का त्यौहार 15 मार्च को धूम – धाम के साथ मनाया जाएगा। होली के त्यौहार में माँ तुलसी जी कि विधि – विधान से पूजा करने का अत्यंत खास महत्व दे रखा गया है। तुलसी जी कि खासियत ये भी होती है कि जिस भी घर में ये मौजूद होती है वहां सुख – समृद्धि बढ़ती जाती है। इसलिए होली के दिन तुलसी जी कि विधि विधान से पूजा करने का खास नियम दे रखा गया है। अगर आप घर में तुलसी से जुड़े उपाय करेंगे तो तिजोरी सदैव भरी रहेगी।

जानिए कि होली के दिन तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करें:

अगर एक भी पत्ती तुलसी कि सूखी है तो उसे तोड़ लें और लाल या पीले रंग के कपड़े में लपेट देन। फिर पत्ते को आपको एक दिन के लिए माँ लक्ष्मी जी के चरणों में चढ़ाना पड़ेगा। फिर सुबह के समय स्नान और पूजा करने के बाद तुलसी के इस पत्ते को उठाकर जो कि लाल और पीले कपड़े में बाँधा है, उसे तिजोरी के भीतर रख दें।

इस खास उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होगी। साथ ही घर हमेशा धन से भरा रहेगा।

ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति 

अगर जातक होली के दिन तुलसी जी के पौधे को लगाते हैं तो कुंडली में मौजूद हर तरह के ग्रह दोष समाप्त हो जाएंगे। साथ ही माँ लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।