Peeli Sarson Ke Upay: जीवन में कई बार ऐसी समस्याएं आ जाती हैँ, जब ये महसूस होने लगता है कि किसी तरह की कोई नकरात्मक शक्ति है जो हमें आगे बढ़ने से रोक रही है। इसका असर भी हमारे मेंटल हेल्थ से लेकर के शारीरिक सेहत के ऊपर पड़ता है। ऐसे में इनका समाधान भी समझ पाना नमुमकिन सा हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि जब इस तरह कि समस्या आए तो घर में रखी पीली सरसों बहुत काम आ सकती है।
जानिए पीली सरसों से जुड़े कुछ आसान से उपायों के बारे में जो बहुत काम के हो सकते हैँ साबित:
• व्यापार में समृद्धि को बढ़ाने और धन सम्बन्धित बधाओं के लिए करें ये काम:
– अगर व्यापार में नुकसान हो रहा है, सब कुछ करके देख लिया फिर भी घाटा रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो ये उपाय हैँ जो कि काम के साबित हो सकते हैँ:
• रात के समय अपनी ऑफिस, दुकान और फैक्ट्री के चारों तरफ याद से एक चुटकी पीली सरसों को छिड़क दें।
• फिर सुबह के समय इसे फेंके नहीं बल्कि इक्क्ठा करें और किसी ऐसी सड़क में फेंके, जहाँ से गाड़ियों के नीचे आ जाए।
• लगातार हफ्ते के 5 शनिवार को ऐसा करना है, आप देखेंगे कि कुछ ही समय के बाद व्यापार में वृद्धि आएगी और तरक्की के नए – नए मार्ग खुलेंगे।
• घर में बढ़ेगी सुख – समृद्धि
– अगर आपके घर में बार – बार कलेश और लड़ाई झगड़े हो रहे हैँ, तो ये कुछ आसान से उपाय बहुत काम के साबित हो सकते हैँ:
• घर के मुख्य द्वार कि ओर सुबह के समय पीली सरसों का छिड़काव करें।
• खासतौर पर शनिवार और गुरुवार के दिन, सरसों के तेल का दीपक जलाना न भूलें।
• ऐसा करने से घर में आने वाली हर नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती चली जाएगी।
– जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए करें ये काम
* अगर कोई कार्य कर रहे हैँ और बार – बार रुकावट आ रही है तो ये कुछ उपाय हैँ, जो बहुत काम के साबित हो सकते हैँ:
• रोज सुबह पीली सरसों को अपने हाथ में रखें।
• शाम के समय इसे कपूर के साथ जला दें।
• ये उपाय आपको हर शनिवार को करना है, ध्यान रखें कि पांच या सात बार।
वैसे तो पीली सरसों एक आम और साधारण सी वस्तु है, लेकिन ये बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली साबित हो सकती है। इनसे जुड़े उपायों को अपनाकर आप जीवन में आने वाली कई गंभीर समस्यायों से निजात पा सकते हैँ। ऐसे में अगर आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैँ तो पीली सरसों से जुड़े इन उपायों को जरूर करके देखें।