Vastu Tips: पाना चाहते हैँ सुखद वैवाहिक जीवन तो ये वास्तु के उपाय हैँ बहुत काम के!

Vastu Tips: मानव जीवन में शादी आज के समय एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। प्रत्येक व्यक्ति कि यही चाहत होती है कि उसका जीवन हँसते – खेलते और खुश रहते अपने लाइफ पार्टनर के संग गुजर जाए। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो व्यक्ति को शारीरिक समस्यायों के साथ मानसिक दिक्क़तें भी झेलनी पड़ सकती है।

ऐसे में आज हम आपको सुखद वैवाहिक जीवन के इन खास वास्तु उपायों के बारे में बताएँगे:

* सिर के पास भूल कर भी न रखें झूठे बर्तन 

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो रात्रि हो या दिन के सोते समय सिर के पास कभी भी गंदे या झूठे बर्तन को नहीं रखना चाहिए, वरना वास्तु दोष लग सकता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से रिश्तों में काफ़ी ज्यादा दूरियां भी बढ़ने लगती हैँ और धन से जुड़ी कई दिक्क़तें भी आ सकती हैँ।

* दान समय – समय पर करते रहें 

वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि सुखद और हँसता खेलता हुआ वैवाहिक जीवन कि प्राप्ति के लिए पीली व सफ़ेद चीजों को हर थोड़े – थोड़े समय पर दान करते रहें। जैसे कि सफेद रसगुल्ला, पीली सरसों, पीले कपड़े आदि। केले का भी दान करना अत्यन्त शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन 6 वास्तु नियमों को भूल कर भी न करें अनदेखा, वरना हो जाएंगे गरीब!

करें केले के पौधे कि पूजा 

सनातन धर्म कि मान्यताओं के अनुसार केले के पौधे में दरअसल माँ लक्ष्मी जी संग भगवान विष्णु जी का वास होता है। शादी शुदा जीवन में समृद्धि और खुशियाँ बनाएं रखने के लिए रोजाना केले कि पूजा जरूर करें।

बेड रूम में न लगाएं शीशा 

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो बेड रूम में भूल कर भी शीशा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। वहीं, ये करने से व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार भी हो सकता है। खास बात है कि अगर ये उपाय मान लेते हैँ तो वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहती है।