Vastu Tips: सनातन धर्म में इस बात का जिक्र किया गया है कि दान व पुण्य करने से मोक्ष के सभी रास्ते खुल जाते हैं। ये आपको भी शायद ही पता हो कि कितनी जल्दी नई बड़ी दिक्क़तें खड़ी हो संकती हैँ। बस इसी के अनुसार आज हम ये बताएँगे कि कौन – कौन सी चीजें ऐसी हैँ, जिन्हें भूल कर भी शाम के समय किसी और को नहीं देनी चाहिए, देखे।
भूल कर भी शाम के समय न दें किसी को भी ये चीजें
दूध या दही न दे:
यदि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो शाम के समय गलती से भी किसी को दूध – दही नहीं देना चाहिए। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि दूध – दही का सीधा सम्बन्ध भगवान विष्णु जी समेत माँ लक्ष्मी जी से होता। ऐसे में अगर पड़ोसी शाम के समय दूध दही मांगे तो उन्हें सीधे मना कर, दें।
यह भी पढ़ें : साल 2025 में चंद्र ग्रहण के दिन मनाई जानी है होली, भूल कर भी न करें ये काम!
शाम के वक़्त न करें लेन – देन साल 2025 में चंद्र ग्रहण के दिन मनाई जानी है होली, भूल कर भी न करें ये काम!
शाम के समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि मेन गेट को सदैव खोल कर ही रखें, इसे बंद करके न रखें। शाम के समय माँ लक्ष्मी जी के भीतर आने के चान्सेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। इसके पैसों से जुड़ा लेन देन न करें।
यह भी पढ़ें: इस तारीख़ में जन्मे लोग होते हैँ आकर्षण का केंद्र, अट्रैक्ट करने में होते हैँ माहिर!
इस कार्य को भूल कर भी न करें तो
शाम के समय गलती से भी नमक और सुई को किसी को भी नहीं देना चाहिए, चाहे वो फिर स्वयं के बच्चे को बात करें। साथ ही कमरे में पति और पत्नी को अपनी एक फोटो लगाना चाहिए, ताकि तरक्की में किसी प्रकार कि भी बाधा न आए।
शाम के समय कभी भी किसी बच्चे के ऊपर हाथ उठाना भी बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। क्योंकि ऐसा करने आवाज संतान से जुड़ा वास्तु दोष लग सकता है।